scriptEnergy Saving Fan खरीदने के ये हैं 5 बड़े कारण, बिजली की होगी 60 प्रतिशत तक बचत | 5 Reasons to Switch to Energy Saving Fan save Electricity Bill | Patrika News
होम अप्लाएंसेज

Energy Saving Fan खरीदने के ये हैं 5 बड़े कारण, बिजली की होगी 60 प्रतिशत तक बचत

इस रिपोर्ट्स में हम आपको बता रहे हैं स्टैंडर्ड सीलिंग फैन के मुकाबले ऐनर्जी सेविंग फैन क्यों हैं बेहतर

Apr 14, 2022 / 05:57 pm

Bani Kalra

power_saving_fans.jpg

 

भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले विद्युत उपकरणों में से एक है सीलिंग फैन। हमारे देश में सीलिंग फैन बहुत ज्यादा सुविधाजनक व उपयोगी तो हैं किंतु इनमें बिजली की खपत भी बहुत होती है। एक आम परिवार में उपकरणों पर साल में जितनी बिजली की कुल खपत होती है उसका औसतन 25 प्रतिशत हिस्सा पंखों पर खर्च होता है, घरेलू उपकरणों में यह खपत सबसे अधिक है। रोजाना की जिंदगी में पंखों के इस्तेमाल के मद्देनजर हम सभी के लिए यह बहुत जरूरी हो जाता है की हम ऊर्जा की खपत को लेकर जागरुक रहें और अपने कार्बन फुटप्रिंट घटाने के लिए कदम उठाएं। बेशक, ऐनर्जी-सेविंग पंखों को अपनाना व्यावहारिक विकल्प है। स्टेनेबिलिटी के फायदों के अतिरिक्त कई अन्य लाभ हैं जो बिजली की कम खपत करने वाले पंखों को लोगों के लिए बेहतर विकल्प बना देते हैं। आईए समझते हैं की हमें ऊर्जा की बचत करने वाले पंखे क्यों अपनाने चाहिए।

लागत में बचत होती है

ज्यादातर घरों में पंखे पूरा दिन चलते हैं। 75 वाट का एक बुनियादी सीलिंग फैन मासिक बिजली बिल में अच्छी-खासी रकम जोड़ देता है। सीलिंग फैन का उपयोग घटाना कठिन है, लेकिन बिजली की खपत कम करने के ज्यादा सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध हैं, नतीजतन लागत भी कम हो जाती है। स्टैंडर्ड सीलिंग फैन की जगह ऊर्जा-कुशल BLDC सीलिंग फैन आपके बिजली बिल को घटाने में मददगार होता है, इससे आप साल में रु. 1900 तक की बचत कर सकते हैं।

 

पर्यावरण अनुकूल होते हैं

ऐनर्जी-सेविंग फैन बहुत ईकोफ्रैंडली होते हैं तथा सस्टेनेबल पर्यावरण बनाने की दिशा में आपको एक अहम कदम उठाने में सहायक होते हैं। ऊर्जा-कुशल BLDC 5-स्टार रेटिंग वाले पंखे स्टैंडर्ड सीलिंग फैन के मुकाबले ऊर्जा की 60 प्रतिशत बचत करते हैं। ये पंखे सामान्य सीलिंग फैन से ज्यादा बिजली बचाते हैं और उनके काम करने की क्वालिटी पर भी कोई असर नहीं पड़ता।

बेहतर हवा फेंकते हैं

ऊर्जा-कुशल पंखे बिजली की बचत करने के लिए क्षमता या एयर डिलिवरी में कोई कमी नहीं करते। वास्तव में ये पंखे बेहतर हवा फेंकते हैं क्योंकी इनका RPM (रेवोल्यूशन पर मिनट) ज्यादा होता है। इन्हें इस तरह डिजाइन किया गया है की ये कम आवाज़ करते हुए ज्यादा हवा देते हैं और इन्हें रिमोट से आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।

 

वोल्टेज की कम खपत

ये सीलिंग फैन कम वोल्टेज पर भी काम कर सकते हैं। इन-बिल्ट वोल्टेज स्टैबलाइज़र के साथ ऊर्जा-कुशल BLDC फैन यह सुनिश्चित करते हैं की कम वोल्टेज पर भी निरंतर परफॉरमेंस मिलती रहे।

सजावट में सहयोगी

ईकोफ्रैंडली उपकरण को लेकर लोगों के मन में यह संदेह रहता है की क्या वह उस जगह की साज-सज्जा के साथ मेल खाएगा। ऐनर्जी-सेविंग पंखे बहुत अच्छी तरह डिजाइन किए जा सकते हैं और साज-सज्जा संबंधी जरूरत को भी पूरा कर सकते हैं। इन पंखों के अन्य फायदे प्राप्त करने के लिए आपको अपनी जगह की खूबसूरती से समझौता नहीं करना पड़ता।

Hindi News / Gadgets / Home Appliances / Energy Saving Fan खरीदने के ये हैं 5 बड़े कारण, बिजली की होगी 60 प्रतिशत तक बचत

ट्रेंडिंग वीडियो