लागत में बचत होती है
ज्यादातर घरों में पंखे पूरा दिन चलते हैं। 75 वाट का एक बुनियादी सीलिंग फैन मासिक बिजली बिल में अच्छी-खासी रकम जोड़ देता है। सीलिंग फैन का उपयोग घटाना कठिन है, लेकिन बिजली की खपत कम करने के ज्यादा सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध हैं, नतीजतन लागत भी कम हो जाती है। स्टैंडर्ड सीलिंग फैन की जगह ऊर्जा-कुशल BLDC सीलिंग फैन आपके बिजली बिल को घटाने में मददगार होता है, इससे आप साल में रु. 1900 तक की बचत कर सकते हैं।
पर्यावरण अनुकूल होते हैं
ऐनर्जी-सेविंग फैन बहुत ईकोफ्रैंडली होते हैं तथा सस्टेनेबल पर्यावरण बनाने की दिशा में आपको एक अहम कदम उठाने में सहायक होते हैं। ऊर्जा-कुशल BLDC 5-स्टार रेटिंग वाले पंखे स्टैंडर्ड सीलिंग फैन के मुकाबले ऊर्जा की 60 प्रतिशत बचत करते हैं। ये पंखे सामान्य सीलिंग फैन से ज्यादा बिजली बचाते हैं और उनके काम करने की क्वालिटी पर भी कोई असर नहीं पड़ता।
बेहतर हवा फेंकते हैं
ऊर्जा-कुशल पंखे बिजली की बचत करने के लिए क्षमता या एयर डिलिवरी में कोई कमी नहीं करते। वास्तव में ये पंखे बेहतर हवा फेंकते हैं क्योंकी इनका RPM (रेवोल्यूशन पर मिनट) ज्यादा होता है। इन्हें इस तरह डिजाइन किया गया है की ये कम आवाज़ करते हुए ज्यादा हवा देते हैं और इन्हें रिमोट से आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है।
वोल्टेज की कम खपत
ये सीलिंग फैन कम वोल्टेज पर भी काम कर सकते हैं। इन-बिल्ट वोल्टेज स्टैबलाइज़र के साथ ऊर्जा-कुशल BLDC फैन यह सुनिश्चित करते हैं की कम वोल्टेज पर भी निरंतर परफॉरमेंस मिलती रहे।