फेस में से डार्क सर्कल की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो आधा चम्मच हल्दी लें, उसमें एक चम्मच गुलाबजल को मिला लें और इसे रात में सोने से पहले आंखों के नीचे लगा लें। इस बात को ध्यान में रखें कि ये पेस्ट ज्यादा आंखों के अंदर न जाए और दूसरे दिन इस पेस्ट को वार्म वाटर से वाश कर लें।
2 चम्मच हल्दी के पाउडर में आप 1 चम्मच दही को मिला के इसके पेस्ट को अच्छे से तैयार कर लें, इसके बाद इसे अपनी आंखों के आस-पास के हिस्सों में अच्छी तरह से लगा लें, इसके सही तरीके के इस्तेमाल से डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाएगी । 20-25 मिनट के लिए इस पेस्ट को लगाएं, फिर अपने फेस को अच्छे से वाश कर लें। इससे डार्क सर्कल की समस्या दूर हो जाएगी।
यह भी पढ़ें: भूख की कमी, सीने में दर्द, मुँह सूखना ये रूमेटाइड अर्थराइटिस के हो सकते हैं शुरूआती लक्षण, बिल्कुल न करें नजरअंदाज
आधा चम्मच हल्दी को लें इसमें एक चम्मच एलोवेरा को अच्छे से मिक्स कर लें, रात भर के लिए इस पेस्ट को अपनी आंखों में लगा रहने दें, फिर अपने फेस को अच्छे से वाश कर लें, इन चीजों को लगाते समय इन बातों का ध्यान रखना चाहिए कि ये पेस्ट आंखों के अंदर न जाए, और दूसरे दिन हल्के गुनगुने पानी से इस पेस्ट को अच्छे से साफ़ कर लें।
यह भी पढ़ें: पेट में दर्द और गर्मी को बढ़ा सकते हैं गिलोय और तुलसी जैसे ये 4 हर्ब्स, गर्मियों में न करें इनका ज्यादा सेवन