सर्दी जुकाम से राहत पाने के घरेलू उपाय
1. भाप लें सर्दी जुकाम में भाप लेना काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए आप एक पैन में पानी गर्म करके भी भाप ले सकती हैं। इसके अलावा अगर आपके पास स्टीमर है तो दिन में दो से तीन बार जरूर भाप लें। ऐसा करने से आपके गले में जमे कफ और नाक को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़े: क्या आप भी तलवे में हो रहे जलन से परेशान है, तो ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे तुरंत राहत 2. अदरक गर्मी के मौसम में होने वाली सर्दी जुकाम से लड़ने में अदरक काफी मददगार साबित होता हैं। क्योंकि अदरक में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो वायरल इंफेक्शन से आपको बचाते हैं। अदरक के साथ नींबू और शहद मिलाकर सेवन किया जाए, तो इससे आपका सर्दी-जुकाम बहुत जल्दी ठीक हो जाएगा।
3. तुलसी तुलसी के पत्ते में औषधिय गुण पाए जाते हैं, जो सर्दी जुकाम को कम करने में काफी कारगर होते हैं। आप ताजी तुलसी की पत्तियां ले सकते हैं या फिर सूखे पत्ते ले सकते हैं। तुलसी की चाय भी इसे दूर करने में फायदेमंद होता है। सूखे तुलसी के पत्तों या ताजे पत्तों और इलायची की एक या दो कलियों के साथ पानी में डालकर उबाल लें। इसे मीठा करने के लिए इसमें शहद मिलाएं। फेफड़ों की कई समस्याओं को दूर करने के लिए तुलसी की चाय फायदेमंद हो सकती है।
4. नारियल पानी नारियल पानी सर्दी जुकाम की समस्या को भी दूर करने फायदेमंद माना जाता है। इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन और प्रोटीन पाए जाते है जो हमारी बॉडी की इम्युनिटी पावर को बढ़ाने का काम करते है। जिससे सर्दी खांसी की समस्या से छुटकारा मिल जाता है दिन में दो बार करने से आपको काफी जल्दी आराम मिलेगा।
यह भी पढ़े: किचन में काम करते समय अगर आपके हाथ जल जाए, तो तुरंत राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय 5. दूध और हल्दी दूध में हल्दी मिलाकर पीना कई सारी समस्याओं को दूर करने में बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योंकि हल्दी में एंटी वायरल और एंटी बैक्टेरियल होता है जो सर्दी जुकाम से लड़ने में काफी मददगार होता है। गर्म पानी या फिर गर्म दूध में एक चम्मच हल्दी मिलाकर पीने से सर्दी जुकाम में तेजी से फायदा होता है।
डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।