जैतून का तेल कितना ज्यादा फायदेमंद होता है ये बात तो आप जानते ही होंगें, लेकिन क्या आपको पता है कि ये फटे होठों की समस्या को ठीक करने में भी आपकी काफी ज्यादा मदद कर सकता है। फटे हुए होठों को ठीक करने के लिए आप सबसे पहले जैतून को तेल को लें, इसे हल्का सा गर्म करें और इसे अच्छे से अपने होठों में लगा करके मालिश करें। कुछ दिन बाद आप देखेंगे कि आपके होठ से फटने की समस्या दूर हो जाएगी। यदि ये समस्या ज्यादा बढ़ती जा रही है तो आप जैतून के तेल में वैसलीन को मिलाकर भी अप्लाई कर सकते हैं।
चुकंदर की बात करें तो ये अनेकों तरीकों से पोषक तत्वों से भरपूर होता है। चुकंदर न केवल आपके बॉडी को आयरन प्रदान करने का काम करता है बल्कि शरीर से खून की कमी को दूर करने में भी बहुत ही ज्यादा मददगार साबित होता है। इसमें नैचुरली रूप से आयरन की मात्रा बहुत ही ज्यादा होती है वहीं ये लाल रंग का होने के कारण आपके रंगत को भी सुधारता है। चुकंदर जितना सेहत के लिए लाभदायक होता है उतना ही ज्यादा होठों के रंग को सुधारने में भी आपकी मदद करता है। होठों से कालापन की समस्या को दूर करने के लिए आप इसको अच्छे से अपने होठों के ऊपर लगा लें। और होंठ फटे नहीं इसलिए हलकी सी क्रीम का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं।
नारियल का तेल न सर्फ सेहत के लिए अच्छा माना जाता है बल्कि ये तेल का उपयोग आप अपनी सुन्दरता को बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। इसके तेल में अनेकों ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा में नमी को प्रदान करते हैं। नारियल के तेल का यदि आप रोजाना उपयोग करते हैं तो इससे आपके रूखे और काले होंठों की समस्या काफी हद तक दूर होती जाती है। वहीं ये होठों के रंगत को निखारने में भी आपकी काफी हद तक मदद करता है। इसमें अनेकों फैटी एसिड्स पाया जाता है जो लंबे समय तक होठों को स्वस्थ और खूबसूरत बना के रखता है। वहीं आपको बताते चलें कि नारियल के तेल का रोजाना इस्तेमाल आपके होठों को सूरज की हानिकारण कारणों से भी बचाता है जा आपके होठों को काला बनाते हैं।
हल्दी और मलाई की बात करें तो ये दोनों ही अनेकों तत्वों से भरपूर होती है। आप होठों को सॉफ्ट और गुलाबी बना के रखना चाहते हैं तो इन दोनों के पेस्ट को मिलाकर अच्छे से लगा सकते हैं। हल्दी की बात करें तो ये कई औषिधीय गुणों से भरपूर होती है वहीं ये होठों से कालापन दूर करने में भी आपकी मदद करती है। वहीं हल्दी एंटीबैक्टीरियल जैसे अनेकों तत्वों से भरपूर भी होती है। और मलाई की बात करें तो ये होठों को सॉफ्ट और कोमल बनाकर रखती है। इसलिए इन दोनों को यदि आप मिक्स करके एक-साथ लगाते हैं तो होठों को बहुत ही ज्यादा फायदा पंहुचा सकता है।