scriptDiarrhea Problem: उल्टी दस्त से बॉडी में आ गई है कमजोरी तो इन चीजों का करें सेवन | effective home remedies to stop diarrhea instantly in hindi | Patrika News
घरेलू और प्राकृतिक उपचार

Diarrhea Problem: उल्टी दस्त से बॉडी में आ गई है कमजोरी तो इन चीजों का करें सेवन

Diarrhea Problem: गर्मी के मौसम में अक्सर पेट से जुड़ी कोई न कोई समस्या बनी ही रहती है, ऐसे में यदि आप पेट से जुड़ी समस्यायों को दूर करना चाहते हैं तो खाने में इन घरेलू चीजों को शामिल कर सकते हैं, इनके सेवन से स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती जाती हैं।
 

May 12, 2022 / 02:06 pm

Neelam Chouhan

diarrhea_problem_in_hindi.jpg

effective home remedies to stop diarrhea instantly

Diarrhea Problem: दस्त या लूज मोशन की समस्या बहुत ही ज्यादा कॉमन है, ये किसी को भी हो सकती है। इसके होने के पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि खाने में उल्टी-सीधी चीजों का सेवन ज्यादा मात्रा में कर लेना। वहीं इसके होने पर शरीर में कमजोरी भी बनी रहती है। इसलिए जानिए कि यदि आप इस लूज मोशन की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो कौन से घरेलू उपाय आपके इस समस्या को दूर करने में काम आ सकते हैं।
1.नमक और चीनी के पानी का करें सेवन
दस्त की समस्या को दूर करना चाहते हैं नमक और चीनी का घोल पीने की सलाह दी जाती है। इसका सेवन शरीर में पानी की कमी की पूर्ती करता है, वहीं ये बॉडी में एलेक्ट्रोलाइट की कमी की भी पूर्ती करता है। इसके सेवन से आप लंबे समय तक हायड्रेट रहते हैं। डायरिया की वजह से शरीर में आई कमजोरी को दूर करने के लिए आप कम से कम दो-तीन बार एलेक्ट्रोल का सेवन कर सकते हैं।
2.मूंग की दाल की खिचड़ी का करें सेवन
दस्त और डायरिया की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो मूंग की दाल काफी ज्यादा लाभदायक साबित हो सकती है। मूंग की दाल की खिचड़ी शरीर में लंबे समय तक पौष्टिक एनर्जी को बना के रखती है। वहीं ज्यादा फायदा चाहते हैं तो आप इसका सेवन दही के साथ भी कर सकते हैं। दही के सेवन से शरीर में ठंडक भी बना रहता है, वहीं दही और खिचड़ी न केवल दस्त या डायरिया की समस्या की पूर्ती करता है। वहीं ये पेट से जुड़ी कई प्रोब्लेम्स को भी दूर करता है।

यह भी पढ़ें: इस तरह डाइट में शामिल करें सेंधा नमक, चुटकियों में होगा वेट कंट्रोल

 
3.केला
दस्त की समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो केला का सेवन काफी ज्यादा असरदार साबित हो सकता है, इसमें फाइबर की मात्रा भरपूर होती है, जो दस्त की समस्या से निजात दिलाने में बहुत ही ज्यादा असरदार साबित हो सकता है। दस्त की समस्या को यदि नियंत्रित करना चाहते हैं तो केला का सेवन जरूर करें।

यह भी पढ़ें: ओबेसिटी यानी मोटापे से बढ़ सकता है इन जानलेवा बीमारियों का खतरा, तुरंत हो जाइए सावधान

 
4.नींबू पानी का करें सेवन
दस्त और पेट दर्द की समस्या को दूर करना चाहते हैं तो नींबू पानी का सेवन बहुत ही ज्यादा फ़ायदेमन्द साबित हो सकता है, नींबू के रोजाना सेवन से बॉडी हाइड्रेट रहती है, वहीं पेट से जुड़ी कई समस्याएं भी दूर होती जाती हैं।

यह भी पढ़ें: जरूरत से ज्यादा पसीना निकलने से रहते हैं परेशान, तो इन तरीकों से करें उसे दूर
 
5.जीरा पानी का कर सकते हैं सेवन
जीरा पानी का सेवन सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा बेहतरीन होता है, इसके सेवन के लिए आप पहले इसे उबाल लें फिर ठंडा करें, जब तक उबलकर ये आधा न हो जाए तब तक इसका सेवन करें। इनके सेवन से दस्त-पाचन तंत्र और पेट से जुड़ी कई समस्याएं दूर होती जाएंगी।

यह भी पढ़ें: 40 की उम्र के बाद पुरुष अपनी डाइट में इन चीजों को जरूर करें शामिल, जानें फायदे

डिस्क्लेमर- आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
 

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / Diarrhea Problem: उल्टी दस्त से बॉडी में आ गई है कमजोरी तो इन चीजों का करें सेवन

ट्रेंडिंग वीडियो