अर्जुन की छाल के लाभ Benefits of arjuna bark
डायबिटीज करे कंट्रोल
डायबिटीज को कंट्रोल करने में अर्जुन की छाल (Arjuna bark) का उपयोग काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इस वृक्ष में कुछ विशेष प्रकार के एंजाइम्स पाए जाते हैं। इसलिए इसमें एंटीडायबिटिक गुण मौजूद होते हैं। यह किडनी और लिवर की कार्यक्षमता को बढ़ाकर ब्लड शुगर को नियंत्रित करता है।हार्ट को रखता है स्वस्थ
अर्जुन की छाल (Arjuna bark) में ट्राइटरपेनॉइड नाम का रसायन पाया जाता है, जो हार्ट से संबंधित जोखिमों को दूर कर सकता है। अपने हार्ट को ठीक रखने के लिए आप अर्जुन छाल की चाय भी पी सकते हैं। चाय बनाने के लिए छाल के पाउडर की आधा चम्मच लेकर उसे चायपत्ती की तरह उबालें। अब अदरक, इलायची, दालचीनी, थोड़ा सा सेंधा नमक और गुड़ भी डाल सकते हैं। इस चाय में आप दूध का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
हड्डियों को बनाता है मजबूत
अर्जुन का वृक्ष एक चमत्कारिक औषधि है। जिसका इस्तेमाल टूटी हड्डियों को जोड़ने के लिए भी किया जाता है। अर्जुन के फल में हड्डियों को मजबूत करने वाले तत्व प्रचूर मात्रा में पाए जाते हैं। साथ ही यह हड्डियों का दर्द दूर करने में कारगर है। इसकी छाल का पाउडर को दूध के साथ सेवन कर सकते हैं।सर्दी-खांसी से करे बचाव
सर्दी-खांसी की समस्या में अर्जुन की छाल (Arjuna bark) बहुत लाभकारी है। बता दें कि, अर्जुन की छाल का पानी कंजेशन से राहत दिलाने और फेफड़ों के कार्यक्षमता को बढ़ावा देने में मददगार है। यह श्वसन संबंधी रोग से बचाव के लिए काफी उपयोगी है।