scriptमुंहासे और मुंह के छाले से लेकर पसीने की बदबू तक को दूर करेगा ये सफेद पत्थर | Alum will remove the smell of sweat from acne and mouth ulcers | Patrika News
घरेलू और प्राकृतिक उपचार

मुंहासे और मुंह के छाले से लेकर पसीने की बदबू तक को दूर करेगा ये सफेद पत्थर

प्रकृति ने कई ऐसी चीजें दी हैं, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए ही नहीं, बल्कि बीमारियों से लड़ने में भी कारगर हैं। ऐसी ही एक चीज है फिटकरी। मुंहासे से लेकर फोड़े-फुंसी और मुंह के छाले से लेकर पसीने के बदबू तक कई समस्याओं के लिए ये रामबाण है। खास बात ये है कि इसका इफेक्ट तुरंत नजर आता है।

Mar 23, 2022 / 04:52 pm

Ritu Singh

alum_will_remove_the_smell_of_sweat_from_acne_and_mouth_ulcers.jpg
फिटकरी पोटैशियम एल्युमिनियम सल्फ़ेट है। इसे एलम के नाम से भी जाना जाता है। प्राकृतिक रूप से पाए जाने वाली ये फिटकरी सफेद और गुलाबी रंग की होती है। बिलकुल मिस्री जैसी इसके पत्थर नजर आते हैं। फिटकरी का स्वाद कसैला और अम्लीय होता है और इसे स्किन पर लगाने के साथ पिया भी जा सकता है। अमूमन सफ़ेद फिटकरी ही ज्यादा मिलती है। एंटीसेप्टिक गुणों से भरी ये फिटकरी आयुर्वेद में भी औषधि के रूप में प्रयोग होती है।
फिटकरी के जानिए अदभुत फायदे
नेचुरल डियोड्रेंट का करता है काम
अगर आपको पसीना ज्यादा आता है तो आपके लिए फिटकरी बहुत काम की है। ये नेचुरल डियोड्रेंट की तरह काम करती है। फिटकरी पसीने से आनेवाली दुर्गंध को भी दूर करता है और पसीना भी कम निकालता है। पानी में गीला कर आप इसे सीधे अपने अंडराम्स या अंडर थाईज में लगा सकते हैं। चाहें तो इसका महीन पाउडर बना लें और इसे लगाएं। पानी में घोल कर इसका स्प्रे भी कर सकते हैं।
एंटीसेप्टिक की तरह काम करने वाली
अगर चोट लग गई है या कट गया है और खून निकल रहा तो फिटकरी बहुत काम आएगी। इसे पानी में गीला कर लगाने से एंटीसेप्टिक की तरह ये काम करेगी और बहता खून भी रुक जाएगा।
मुंहासों और फुंसिसयों पर कारगर
मुंहासे और फुंसियों के निकलने के आसार दिखते ही अगर कई बार फिटकरी गीलाकर लगा दिया जाए तो ये सूख जाते हैं। बस इसे रगड़े नहीं। इसे गीला कर हल्के से दाने में गीला कर लगाते रहें।
मुंह के छालों के लिए
मुंह के छालों से परेशान रहते हैं तो फिटकरी के पानी से गरारा करें। हल्के गर्म पानी में फिटकरी डालें और उसे अपने मुंह में लेकर कुछ देर तक घुमाएं और पानी को फेंक दें। दिन में दो से तीन बार करें तुरंत आराम मिलेगा।
यूरिन इंफ़ेक्शन में कारगर
यूरिन इंफ़ेक्शन से बचने में सभी ये कारगर है। बस फिटकरी डालाे गुनगुने पानी से प्राइवेट पार्ट की धोएं। इसके एंटी-बैक्टीरियल गुण इंफ़ेक्शन की समस्या से निजात दिलाते हैं।

फ़ंगल इंफ़ेक्शन कम करने में प्रभावी
पैरों से बदबू आती है या किसी तरह का फ़ंगल इंफेक्शन है तो यहां भी फिटकरी बहुत काम आने वाली है। गर्म पानी में फिटकरी डालें औ उससे अपने पैरों को रोज़ाना धोएं। नारियल तेल में फिटकारी पाउडर मिलाकर लगाएं।
(डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सूचनात्मक उद्देश्य से लिखी गई हैं। इनमें से किसी भी सलाह पर अमल करने या किसी तरीके को अपनाने का फैसला आपका व्यक्तिगत निर्णय होगा। किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने से पहले कृपया किसी विशेषज्ञ से परामर्श जरूर करें।)

Hindi News / Health / Home And Natural Remedies / मुंहासे और मुंह के छाले से लेकर पसीने की बदबू तक को दूर करेगा ये सफेद पत्थर

ट्रेंडिंग वीडियो