वहीं ग्राहम नॉर्टन शो पर सोफी टर्नर ने साफ किया था कि वे 15 जुलाई को एक भव्य समारोह में एक बार फिर शादी रचाने जा रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, जो और सोफी अपनी शादी पर एक शानदार पार्टी चाहते हैं। इस शादी का डेकोर काफी क्लासी होने जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक दिलचस्प केक भी वहां होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों अपनी इस शादी को लेकर ज्यादा स्ट्रेस नहीं ले रहे हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इस शादी में दो बैंड मौजूद होंगे। एक बैंड तो खुद जोनस ब्रदर्स का और इसके अलावा एक और बैंड इनकी शादी में परफॉर्म करेगा। वहीं जो जोनस ने कहा था कि उनकी शादी काफी ट्रेंडी होने जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया था,’हम फ्रांस में शादी करने जा रहे हैं जाहिर है ये काफी क्लासी होगा और मैं एक बेहतरीन शाम की उम्मीद कर रहा हूं।’