ये भी पढ़ें: हॉलीवुड एक्ट्रेस पामेला एंडरसन ने 5वीं बार की शादी,74 साल के हैं जॉन
प्रियंका के लुक के लिए जहां उन्हें ढेर सारे तारीफे मिली तो दूसरी तरफ वो ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ गई। दरअसल प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम पर निक संग एक फोटो शेयर की थी। उन्होनें फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘Tassel Fun #grammys’। इस फोटो में प्रियंका ऑफ वाइट ग्राउन में पोज देती हुई दिखाई दे रही है। प्रियंका के इस गाउन का नेक डीप ओपन है। जोकि आगे से गर्दन से लेकर नाभी तक ओपन है। उनके इस स्टाइल के लिए प्रियंका को फैंस काफी ट्रोल कर रह हैं।
ट्रोल करते हुए लोग कर रहे हैं कि प्रियंका बॉलीवुड में आने के दौरान काफी अच्छे कपड़े पहना करती थी। ड्रेस पर लोग डरावना, बेकार, गंदा जैसे कमेंट कर रह हैं। कुछ यूजर्स ने तो लिखा कि शादी के बाद अक्सर ऐसा ही होता है। किसी ने लिखा ड्रेस अच्छी है लेकिन आप डरावनी लग रही हो। बता दें कि इससे पहले भी प्रियंका चोपड़ा अपने लुक्स के लिए ट्रोल हो चुकी है। जिसके बाद उनके कई फनी मीम्स बनाए गए थे।