scriptतलाक के 6 महीने बाद इस लड़की को Kiss करते दिखे ये पॉप सिंगर, यहां देखें वायरल फोटो | pop singer joe jonas kissing model stormi bree photos viral on interne | Patrika News
हॉलीवुड

तलाक के 6 महीने बाद इस लड़की को Kiss करते दिखे ये पॉप सिंगर, यहां देखें वायरल फोटो

हॉलीवुड पॉप सिंगर जो जोनस (Joe Jonas) की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह मॉडल और गर्लफ्रेंड स्टॉर्मी ब्री (Stormi Bree) को किस कर रहे हैं।

Mar 06, 2024 / 01:11 pm

Gausiya Bano

joe_jonas_stormi_bree

पॉप सिंगर जो जोनस ऑस्ट्रेलिया में एक्ट्रेस स्टॉर्मी ब्री के साथ एन्जॉय कर रहे रोमांटिक डेट

हॉलीवुड के फेमस पॉप सिंगर जो जोनस इन दिनों अपनी नई गर्लफ्रेंड स्टॉर्मी ब्री (Joe Jonas-Stormi Bree Photo) के साथ ऑस्ट्रेलिया में रोमांटिक डेट एन्जॉय कर रहे हैं। इस दौरान सोशल मीडिया पर उनकी कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं। इसमें जो जोनस स्टॉर्मी को लिप किस करते हुए दिख रहे हैं। दोनों एक साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं।

यहां देखें जोनस और स्टॉर्मी की वायरल फोटोज
https://twitter.com/centraljonasbr/status/1764620831655665816?ref_src=twsrc%5Etfw

जो जोनस का पिछले साल सितंबर में ही एक्ट्रेस सोफी टर्नर (Sophie Turner) का तलाक हुआ था। उन्होंने 4 साल पुरानी शादी को खत्म कर दिया था। दोनों ने अपने तलाक का ऐलान इंस्टाग्राम पर शेयर भी की थी।

यह भी पढ़ें

पति से तलाक के बाद प्रेग्नेंट हुई ये एक्ट्रेस, शेयर की बेबी बंप की फोटो



फिलहाल जोनस और सोफी अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं और जो जोनस को तलाक के 6 महीने बाद ही नया प्यार भी मिल गया है।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / तलाक के 6 महीने बाद इस लड़की को Kiss करते दिखे ये पॉप सिंगर, यहां देखें वायरल फोटो

ट्रेंडिंग वीडियो