scriptअंतरिक्ष में भेजी जाएगी ‘अश्वेत नस्लीय रूढ़ियों’ को तोड़ने वाली हॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस Nichelle Nichols की राख! सितारों के बीच करेंगी आराम | Nichelle Nichols Ashes Will Be Sent To Space | Patrika News
हॉलीवुड

अंतरिक्ष में भेजी जाएगी ‘अश्वेत नस्लीय रूढ़ियों’ को तोड़ने वाली हॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस Nichelle Nichols की राख! सितारों के बीच करेंगी आराम

हॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस निकेल निकोल्स (Nichelle Nichols) की राख को इस साल के आखिर में एंटरप्राइज फ्लाइट के वल्कन रॉकेट पर अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा।

Aug 27, 2022 / 02:16 pm

Vandana Saini

अंतरिक्ष में भेजी जाएगी दिवंगत एक्ट्रेस Nichelle Nichols की राख

अंतरिक्ष में भेजी जाएगी दिवंगत एक्ट्रेस Nichelle Nichols की राख

हॉलीवुड की जानी-मानी दिवंगत एक्ट्रेस निकेल निकोल्स (Nichelle Nichols) ने 60 दशक में इंडस्ट्री पर राज किया है। उनका निधन इसी साल 30 जुलाई 89 साल की उम्र में स्टार ट्रेक से निधन हो गया था, जिसके बाद उनको श्रद्धांजलि देने के लिए एक बेहद अलग काम किया जा रहा है। खबरों की माने तो दिवंगत एक्ट्रेस की राख को अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा। जी हां, बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस की राख को इस साल के आखिर में एंटरप्राइज फ्लाइट के वल्कन रॉकेट पर अंतरिक्ष में ले जाया जाएगा।
इसके जरिए उनको साइंस फिक्शन सीरीज में लेफ्टिनेंट न्योता उहुरा के तौर पर उनके यादगार किरदार का सम्मान किया जा सके। उनकी इस सीरीज का नाम ‘स्टार ट्रेक’ (Star Trek) था, जिसमें उन्होंने न्योता उहुरा का किरदार निभाया था। साथ ही इसमें विलियम शटनर (William Shatner) और लियोनार्ड निमोय (Leonard Nimoy) जैसे कलाकार भी नजर आए थे।

हाल में इस मिशन के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए काइल जॉनसन निकेल (Kyle Johnson Nickel) के बेटा, जो फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से प्रस्थान करेंगे ने बताया कि ‘मेरा एकमात्र अफसोस ये है कि मैं इस श्रद्धांजलि के वक्त अपनी मां के साथ नहीं रह पाऊंगा’।

यह भी पढ़ें

इंडस्ट्री में 34 साल पूरे होने पर Salman Khan ने बदला फिल्म का नाम! ‘कभी ईद कभी दीवाली’ हुआ…

https://twitter.com/hashtag/StarTrek?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे पता है कि वे इस अनूठे अनुभव के लिए गहराई से सम्मानित होगी और अपने मैं उनके सभी फैंस को अपने विचार, प्यार, यादों से प्रेरित सफलताओं, सपनों और आकांक्षाओं को ईमेल के जरिए जुड़ने की अपील करता हूं!’। बता दें कि निकेल निकोल्स के निधन की घोषणा काइल जॉनसन ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर दी थी।

एक्ट्रेस के निधन के बाद हॉलीवुड के कई सारे स्टार ने भावुक नोट साझा कर दुख जताया था। बता दें कि उन्हें अमेरिकी नागरिक अधिकार आंदोलन की ऊंचाई पर अश्वेत अभिनेताओं के लिए नस्लीय रूढ़ियों को तोड़ने और हॉलीवुड भूमिकाओं को फिर से परिभाषित करने में मदद करने का श्रेय दिया जाता है।

यह भी पढ़ें

एक कुत्ते की वजह से शादी के 25 साल बाद तलाक ले रहे Sylvester Stallone-Jennifer Flavin!

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / अंतरिक्ष में भेजी जाएगी ‘अश्वेत नस्लीय रूढ़ियों’ को तोड़ने वाली हॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस Nichelle Nichols की राख! सितारों के बीच करेंगी आराम

ट्रेंडिंग वीडियो