हाल में इस मिशन के बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए काइल जॉनसन निकेल (Kyle Johnson Nickel) के बेटा, जो फ्लोरिडा के केप कैनावेरल से प्रस्थान करेंगे ने बताया कि ‘मेरा एकमात्र अफसोस ये है कि मैं इस श्रद्धांजलि के वक्त अपनी मां के साथ नहीं रह पाऊंगा’।
इंडस्ट्री में 34 साल पूरे होने पर Salman Khan ने बदला फिल्म का नाम! ‘कभी ईद कभी दीवाली’ हुआ…
उन्होंने आगे कहा कि ‘मुझे पता है कि वे इस अनूठे अनुभव के लिए गहराई से सम्मानित होगी और अपने मैं उनके सभी फैंस को अपने विचार, प्यार, यादों से प्रेरित सफलताओं, सपनों और आकांक्षाओं को ईमेल के जरिए जुड़ने की अपील करता हूं!’। बता दें कि निकेल निकोल्स के निधन की घोषणा काइल जॉनसन ने सोशल मीडिया पर एक नोट लिखकर दी थी।
एक्ट्रेस के निधन के बाद हॉलीवुड के कई सारे स्टार ने भावुक नोट साझा कर दुख जताया था। बता दें कि उन्हें अमेरिकी नागरिक अधिकार आंदोलन की ऊंचाई पर अश्वेत अभिनेताओं के लिए नस्लीय रूढ़ियों को तोड़ने और हॉलीवुड भूमिकाओं को फिर से परिभाषित करने में मदद करने का श्रेय दिया जाता है।