सिंगर के निधन की खबर उनकी एजेंसी XANADU एंटरटेनमेंट ने दी। XANADU एंटरटेनमेंट ने एक बयान जारी करते हुए कहा, “पार्क बो राम का निधन 11 अप्रैल को हुआ था। मौत किस वजह से हुई इस बात की पुलिस जांच कर रही है।”
इन बॉलीवुड सेलेब्स ने बदला धर्म, अपनाया इस्लाम, जानें क्या थे कारण
2010 में एमनेट के शो ‘सुपरस्टार K2’ में अपनी अपीरियंस के बाद, बो राम को 2014 में अपने हिट गानें ‘ब्यूटीफुल’ से पहचान मिली। पार्क बो राम ने सेलेप्रेट्टी, सॉरी, प्रिटी बे, डायनामिक लव जैसे कई गानें गाए।