फिर Jack Sparrow के किरदार में नजर आएंगे Johnny Depp? माफी मांगते हुए Disney ने फिल्म के लिए ऑफर किए 2,355 करोड़ रुपये
इतना ही नहीं कोर्ट में एंबर हर्ड के वकील ने जॉनी से पूछा था कि ‘अगर डिज्नी आपके पास 300 डॉलर की डील लेकर आते हैं तो आप पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन में काम नहीं करेंगे?’, जिसका जवाब देते हुए जॉनी ने कहा था कि ‘हां, ये सच है’. दरअसल, जब एंबर ने एक्ट्रर और अपने एक्स-हसबैंड जॉनी पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे तो डिज्नी ने उनसे दूरी बना ली थी और साथ ही उनकी फेमस फिल्म ‘पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन’ से उनके फेमस किरदार ‘जैक स्पैरो’ को छीन लिया था, जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया था कि अब वो ये किरदार कभी नहीं निभाएंगे.
वहीं इस केस के दौरान जॉनी डेप ने एंबर हर्ड पर आरोप लगाया था कि ‘उनके कारण उनकी छवि खराब हुई बल्कि उन्हें कई फिल्मों से भी निकाल दिया गया था’. बता दें कि जॉनी डेप और एंबर हर्ड की शादी 2015 में हुई थी और साल 2016 में दोनों अलग हो गए. इसके बाद साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया, जिसके बाद एंबर ने जॉनी पर कई आरोप लगाते हुए कोर्ट में केस दर्ज कर वाया था, जिसके बाद मानहानि केस जॉनी डेप ने जीता और उनकी छवि भी वापस मिली और फिल्म के लिए एक बार फिर ऑफर मिला, जिसको लेकर उनका कोई फैसला नहीं आया है.