scriptयूक्रेन में डॉक्यूमेंट्री शूट करने की दिलेरी दिखाने वाले इस हॉलीवुड एक्टर ने बयां किया वहां का हाल | Hollywood star Sean Penn Filming Documentary About Ukraine-Russia war | Patrika News
हॉलीवुड

यूक्रेन में डॉक्यूमेंट्री शूट करने की दिलेरी दिखाने वाले इस हॉलीवुड एक्टर ने बयां किया वहां का हाल

रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध ने हर किसी को चिंता में डाल रखा है, दोनों देशों के बीच 12 दिनों से जंग जारी है। जंग खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा।

Mar 07, 2022 / 04:21 pm

Archana Keshri

यूक्रेन में डॉक्यूमेंट्री शूट करने की दिलेरी दिखाने वाले इस हॉलीवुड एक्टर ने बयां किया वहां का हाल

यूक्रेन में डॉक्यूमेंट्री शूट करने की दिलेरी दिखाने वाले इस हॉलीवुड एक्टर ने बयां किया वहां का हाल

रूस-यूक्रेन युद्ध अब अपने 12वें दिन में पहुंच चुका है। अब तक तकरीबन 15 लाख लोगों को यूक्रेन छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। यूरोपीय संघ के नेता चार्ल्स मिशेल ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की की यूक्रेनी हवाई क्षेत्र पर नो-फ्लाई ज़ोन लागू करने की अपील पर आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा है कि ऐसा करने से विश्व युद्ध छिड़ सकता है। हर गुजरते दिन के साथ यू्क्रेन पर खतरा बढ़ता जा रहा है।
रूस-यूक्रेन के बीच चल रही जंग को खत्म करने के लिए ना तो पुतिन और ना ही जेलेंस्की कोई भी पीछे हटने के लिए तैयार नहीं है। भीषण घमासान के बीच हाल ही में एक हॉलीवुड एक्टर Sean Penn ने यूक्रेन में डॉक्यूमेंट्री शूट करने की दिलेरी दिखाई है। उन्होंने भयंकर जंग के बीच रह कर यहां के लोगों का हाल और पूरे यूक्रेन के हालात नजदीक से देखे और इसे कैमरे में भी कैद किया।
यूक्रेन के हालिया हालात को पेश करते हुए उन्होंने लोगों के दर्दनाक हाल को बयां किया है। उन्होंने यूक्रेन में अपने अनुव को साझा करते हुए वहां के लोगों के डर और भय में जी रहे चित्रों को लोगों के सामने पेश करने की कोशिश की है। साथ ही उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की की खूब तारीफ की और कहा कि- ‘गरिमा-हिम्मत के नजरिए से देखा जाए तो उनकी मौजूदगी आज की मॉर्डन दुनिया में नई है…वह एक व्यक्ति के अंदर के प्रेम का उदाहरण हैं।’
https://twitter.com/SeanPenn/status/1498390093375016965?ref_src=twsrc%5Etfw
Sean Penn ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं और मेरे दो साथी हमारी कार को सड़क के किनारे छोड़ कर मीलों पैदल चलकर पोलिश सीमा तक पहुंचे। इस तस्वीर में लगभग सभी कारें केवल महिलाओं और बच्चों को ले जाती हैं, अधिकांश बिना किसी सामान के संकेत के, और एक कार उनके मूल्य का एकमात्र अधिकार है।’

यह भी पढ़ें

जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं सनी देओल, ग़दर-2 फिल्म से करने वाले हैं वापसी

https://twitter.com/SeanPenn/status/1498158241863241736?ref_src=twsrc%5Etfw
अभिनेता-निर्देशक सीन पेन, यूक्रेन से वापस आने के बाद यूक्रेन के हालात और नागरिकों की सहराना में करते हुए कहा की लोग यूक्रेन छोड़ रहे हैं लेकिन हमेशा के लिए नहीं , यूक्रेन छोड़कर पोलैंड पहुंचने वाले ज्यादातर लोग अपने साथ कोई सामान लेकर नहीं जा रहे है , उनकी कार उनका बैंक बैलेंस , सब यूक्रेन में ही है ,उन्हें भरोसा है की वह एक दिन वापस यूक्रेन आएंगे।

यह भी पढ़ें

रॉबर्ट पैटिनसन का ‘वैंपायर’ से ‘बैटमैन’ तक का सफर, 12 साल की उम्र में शुरू की मॉडलिंग, लड़की की तरह दिखते थे तो मिलता था बहुत काम

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / यूक्रेन में डॉक्यूमेंट्री शूट करने की दिलेरी दिखाने वाले इस हॉलीवुड एक्टर ने बयां किया वहां का हाल

ट्रेंडिंग वीडियो