scriptKamilla Belyatskaya Death: 24 साल की एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, समुद्र किनारे हुआ दिलदहला देने वाला हादसा | Actress Kamilla Belyatskaya Death at 24 swept away by giant wave Video few minutes ago | Patrika News
हॉलीवुड

Kamilla Belyatskaya Death: 24 साल की एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, समुद्र किनारे हुआ दिलदहला देने वाला हादसा

Kamilla Belyatskaya Death: फेमस एक्ट्रेस की मौत ने हैरान कर दिया है। 24 साल की उम्र में उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

मुंबईDec 03, 2024 / 09:05 am

Priyanka Dagar

Actress Kamilla Belyatskaya Death

Actress Kamilla Belyatskaya Death

Kamilla Belyatskaya Death: साउथ एक्ट्रेस शोबिता शिवन्ना की आत्महत्या की खबर से इंडस्ट्री उभर भी नहीं पाई थीं एक और फेमस एक्ट्रेस की मौत से सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। उनकी मौत से चंद सेकंड पहले का वीडियो भी सामने आया है जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। 24 साल की एक्ट्रेस छुट्टियां मनाने के लिए बाहर गई हुई थी, वह समुद्र किनारे चट्टान पर योगा मैट पर आराम कर रही थीं और उस जगह का आनंद ले रही थीं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि वह लम्हा उनका आखिरी लम्हा बन जाएगा। जिस किनारे एक्ट्रेस बैठी थीं वहीं, भयानक लहर आई और एक्ट्रेस को उसमें बहा ले गई। मौत से चंद मिनट पहले का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर किसी का भी दिल दहल जाएगा।

फेमस एक्ट्रेस की हुई मौत (Kamilla Belyatskaya Passed Away)

भयानक लहर में जिनकी मौत हुई है वह एक रशियन एक्ट्रेस कामिला बेल्यात्स्काया हैं, इनकी अच्छी फैन फॉलोइंग भी हैं। कामिला बेल्यात्स्काया थाईलैंड के कोह समुई द्वीप पर एक बड़ी लहर की चपेट में आ गई और उनकी मौत हो गई। एक्ट्रेस की मौत कैसे हुई वह कैसे लहर की चपेट में आई, इसका वीडियो भी सामने आया है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस बैठी हैं और पानी की तेज लहर आई और एक्ट्रेस देखते-देखते गायब हो गईं। रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो आइलैंड पर मौजूद लोगों ने बनाया है। वह समुद्र के वीडियो बना रहे थे और उसी में एक्ट्रेस की मौत भी रिकॉर्ड हो गई।
यह भी पढ़ें

हिना खान कैंसर को नहीं दे पाएंगी मात? जवाब देते ही रोने लगी एक्ट्रेस, Video वायरल

3-4 किलोमीटर मिला शव

जानकारी के अनुसार, एक आदमी ने जैसे ही देखा एक्ट्रेस बह गई हैं वह उन्हें बचाने कूदा, लेकिन अभी तक वो नहीं मिला है, पर एक्ट्रेस बेल्यात्स्काया की बॉडी बाद में उस चट्टान से 3-4 किलोमीटर दूर एक जगह पर मिली गई है। खबर है कि वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ थाईलैंड में छुट्टियां मना रही थी और वही जगह उनकी आखिरी जगह बन गई।

Hindi News / Entertainment / Hollywood News / Kamilla Belyatskaya Death: 24 साल की एक्ट्रेस की दर्दनाक मौत, समुद्र किनारे हुआ दिलदहला देने वाला हादसा

ट्रेंडिंग वीडियो