सर्दियों के मौसम में आमतौर पर त्वचा काफी ज्यादा रूखी और बेजान हो जाती है ऐसे में त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना के रखने की जरूरत होती है। त्वचा के साथ-साथ होंठ और एड़ियां भी फटी और छिटकी हुई रहती है। इसलिए यदि आप उनपर समय -समय पर क्रीम नहीं लगते हैं या मॉश्चराइजर नहीं करते हैं तो ये और भी ज्यादा खराब हो सकते हैं। स्किन की केयर करने के लिए आप सर्दियों के मौसम में स्किन टाइप के अनुसार एक अच्छा सा मॉश्चराइजर चुनें जो लंबे समय तक आपकी त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बना के रखे।
यदि आप सर्दियों के मौसम में खुद को स्वस्थ और फिट रखना चाहते हैं तो ऐसे में डाइट को सही तरीके से फॉलो करने की जरूरत होती है। डाइट को यदि आप सही तरीके से फॉलो करना चाहते हैं तो ऐसे में कोशिश करें की सुबह के समय ब्रेकफास्ट में सुपर रिच फूड्स को ही खाएं। सर्दियों के मौसम में आमतौर पर हरी-सब्जियां और फ्रूट्स आते रहते हैं तो उनको डाइट में जरूर शामिल करें। सर्दियों के मौसम की सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि इस मौसम में अनेकों हरी-भरी सब्जियां आती हैं जैसे कि पालक, मेथी, बथुआ आदि। आप इनका सब्जी, दाल अथवा सूप के रूप में भी सेवन कर सकते हैं।
विटामिन डी की कमी से शरीर में अनेकों दिक्कतें आ सकती हैं। विटामिन डी का शरीर मेंम पर्याप्त मात्रा में होना बहुत ही ज्यादा आवश्यक होता है। विटामिन डी के सेवन से इम्युनिटी बूस्ट होती जाती है और पेट के साथ-साथ बॉडी के अन्य हिस्सों कि सेहत भी स्वस्थ रहती है। विटामिन डी के नेचुरल सोर्स की बात करें तो धूप एक प्रकार से नेचुरल सोर्स होता है। वहीं इनसे युक्त फूड्स या फ्रूट्स को भी आप अपने रोजाना कि डाइट में शामिल कर सकते हैं। इस बात पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होती है कि सुबह कि धूप सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा अच्छी मानी जाती है।
यदि आप शरीर में पानी की कमी को नहीं होने देना चाहते हैं तो भरपूर मात्रा में पानी का सेवन जरूर करें। सर्दियों के मौसम में आमतौर पर प्यास बहुत ही ज्यादा कम लगती है। लेकिन अपनी बॉडी को हाइड्रेट रखने के लिए पानी का सेवन जरूर बहुत ही ज्यादा जरूरी होता है। पानी का सही मात्रा में सेवन से बॉडी में आसानी से टॉक्सिन्स पर्दार्थ बाहर निकल जाते हैं। वहीं शरीर को फिट रखने में भी काफी ज्यादा मदद मिलती है और शरीर में कोई भी पोषक तत्वों कि कमी भी नहीं होती है। यदि चाहते हैं पानी की कमी न हो तो लगभग 8-10 गिलास पानी जरूर पिएं।