इंफेक्शन व त्वचा हो रही खराब एेसा ही एक मामला सामने आया है एमपी के इंदौर से, जहां के रहने वाले एक परिवार के दो सदस्यों के हाथों में इन्फेक्शन हो गया। जानकारी के मुताबिक वहीं, सिंधी कॉलोनी निवासी एक बुजुर्ग के हाथ का ऊपरी हिस्सा छिल गया। जबकि एक महिला के हाथों में खुजली होने लगी। डॉक्टर ने बताया कि एेसी शिकायत हर रोज आ रही हैं। कुछ ने बताया कि ‘किराना दुकान पर सामान पैकिंग के बाद और मार्केट से सामान आने पर बार-बार हाथ सैनिटाइज करने पड़ते हैं। कुछ दिनों से हाथों में खुजली हो रही है। किसी नेबताया कि इंफेक्शन हो जाने से त्वचा खराब हो गई है।’
खुजली जैसी समस्याएं डॉक्टर बताते हैं कि सैनिटाइजर में जहरीले तत्व और बेंजाल्कोनियम क्लोराइड होता है। भले ही ये कीटाणुओं और बैक्टीरिया को हाथों से बाहार निकाल देता हो, लेकिन यह हमारी त्वचा के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक है। इससे त्वचा में जलन और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए कम मात्रा में इसका प्रयोग करना चाहिए। पहली कोशिश होनी चाहिए कि साबुन से ही हाथ साफ करें।
सैनिटाइजर में खुशबू है खतरनाक
डॉक्टर बताते हैं कि सैनिटाइजर में खुशबू के लिए फैथलेट्स नामक रसायन का इस्तेमाल किया जाता है। यह खुशबू त्वचा के लिए दहरीली होती है। इसकी मात्रा जिन सैनिटाइजर में ज़्यादा होती है, वे हमारे लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होते हैं। सैनिटाइ का ज्यादा उपयोग लीवर, किडनी, फेफड़े तथा प्रजनन तंत्र को नुकसान पहुंचा सकती हैं।