script60 लाख नर्सों की जरुरत है दुनिया भर के चिकित्सा संस्थानों में- विश्व स्वास्थ्य संगठन | The world needs 6 million more nurses to achieve global health targets | Patrika News
स्वास्थ्य

60 लाख नर्सों की जरुरत है दुनिया भर के चिकित्सा संस्थानों में- विश्व स्वास्थ्य संगठन

कोरोना वायरस जैसी हमारी महामारी ने इससे निपटने की हमारी तैयारियों के सारे भ्रम तोड़ दिए हैं। आलम यह है कि आज दुनिया भर के अस्पतालों में इस महाप्रकोप से लडऩे में सहायक सबसे जरूरी चिकित्सकीय उपकरण ही नहीं हैं।

Apr 14, 2020 / 07:32 am

Mohmad Imran

60 लाख नर्सों की जरुरत है दुनिया भर के चिकित्सा संस्थानों में- विश्व स्वास्थ्य संगठन

60 लाख नर्सों की जरुरत है दुनिया भर के चिकित्सा संस्थानों में- विश्व स्वास्थ्य संगठन

सर्जिकल gloves, मास्क, बॉडी सूट, पीपीई और फेस शील्ड की अमरीका जैसे देशों में भी पर्याप्त चिकित्सकीय सुविधाएं नहीं हैं। द स्टेट ऑफ द वल्र्ड्स नर्सिंग 2020 नाम की एक हालिया रिपोर्ट में अब एक और कमी उजागर हुई है। रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर के विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में लगभग 60 लाख (छह मिलियन) नर्सों की आवश्यकता है। जबकि दुनिया में वर्तमान में करीब 2.60 लाख (26 मिलियन) नर्सं हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से इस अध्ययन का आयोजर्न इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स (आइसीएन) और नर्सिंग नाउ के साथ साझेदारी में किया गया है।
60 लाख नर्सों की जरुरत है दुनिया भर के चिकित्सा संस्थानों में- विश्व स्वास्थ्य संगठन
हमारे पूर्व के अनुभव भी बताते हैं कि महामारियों के समय नर्सें सेवा कार्य में सबसे आगे रहती हैं। वे पूरे विश्व में कार्यरत आधे से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करते हैं और पूरे स्वास्थ्य प्रणाली में महत्वपूर्ण सेवाएं प्रदान करते हैं। नर्स किसी भी स्वास्थ्य प्रणाली की रीढ़ हैं। आज, लाखों नर्सें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में मरीजों की सेवा कर रही हैं। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनोम घेब्येयियस का कहना हैकि यह रिपोर्ट उनके द्वारा निभाई जाने वाली अनोखी भूमिका का एक पहलू है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 2013 से 2018 के बीच नर्सिंग प्रोफेशनल की संख्या 47 लाख (4.7 मिलियन) बढ़ी है। हालांकिए यह अभी भी 59 लाख (5.9 मिलियन) पीछे है। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि नर्सोंकी सबसे बड़ी कमी अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया और डब्ल्यूएचओ के पूर्वी भूमध्य क्षेत्र के साथ-साथ लैटिन अमरीका के कुछ हिस्सों में अधिक है।
60 लाख नर्सों की जरुरत है दुनिया भर के चिकित्सा संस्थानों में- विश्व स्वास्थ्य संगठन
रिपोर्टमेंयह भी सामने आया कि 8 में से एक नर्स अपने देश के अलावा अन्य देशों में सेवा करती हैं, जहां वे पैदा या प्रशिक्षित हुए हैं। वहीं नर्सिंग स्टाफके सामने एक जोखिम बढ़ती उम्र भी है। दुनिया की छह में से एक नर्स के अगले 10 वर्षों में सेवानिवृत्त हो जाने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार इस कमी को पूरा करने के लिए देशों को प्रति वर्ष औसतन 8 प्रतिशत नर्सों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता है। वहीं इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हॉवर्ड कैटन ने कहा कि भविष्य में वे नर्सों की कमी को पूरा करने के लिए इस समय फिलिपींस और भारत की ओर आशा भरी नजरों से देख रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी नर्सिंग क्षेत्र में महिला आंका दबदबा बना हुआ है जिसे पुरुषों की भर्ती कर अनुपात में लाना जरूरी है।
60 लाख नर्सों की जरुरत है दुनिया भर के चिकित्सा संस्थानों में- विश्व स्वास्थ्य संगठन

Hindi News / Health / 60 लाख नर्सों की जरुरत है दुनिया भर के चिकित्सा संस्थानों में- विश्व स्वास्थ्य संगठन

ट्रेंडिंग वीडियो