महिलाओं में होने वाली ये 5 तरीके की परेशानी नहीं है सामान्य, यदि आपको भी दिखे ये लक्षण तो हो सकती हैं बच्चेदानी खराब
मां बनना एक खुशी का पल होता है। लेकिन कई महिलाओं को यह खुशी नहीं मिल पाती है। कई महिलाओं को इसका कारण ही नहीं पता होता है। इसलिए आइए जानते हैं वे कौनसे लक्षण है जो आपकी बच्चेदानी खराब (Symptoms of uterine failure) होने पर हो सकते हैं।
Symptoms of uterine failure : बच्चेदानी, जिसे गर्भाशय भी कहा जाता है, महिलाओं की प्रजनन प्रणाली का एक महत्वपूर्ण अंग है। अंडाणु और शुक्राणु के मिलन के बाद भ्रूण का विकास इसी अंग में होता है। यह गर्भावस्था के दौरान भ्रूण के विकास और पोषण के लिए आवश्यक है। इसलिए, किसी भी महिला के लिए गर्भधारण करने के लिए बच्चेदानी का स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है। लेकिन आजकल की अस्वस्थ जीवनशैली और गलत खानपान के कारण महिलाओं को बच्चेदानी (Symptoms of uterine failure) से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
कभी-कभी हार्मोनल असंतुलन, थायराइड, संक्रमण, फाइब्रॉइड और कैंसर जैसी बीमारियों के कारण बच्चेदानी की स्थिति बिगड़ सकती है, जिससे गर्भधारण में कठिनाई हो सकती है। ऐसे में, बच्चेदानी में होने वाली किसी भी समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। बच्चेदानी की खराब (Symptoms of uterine failure) स्थिति के संकेत शरीर में दिखाई दे सकते हैं।
बच्चेदानी खराब होने के संकेत : Symptoms of uterine failure
कमर व पैरों में दर्द का रहना यदि आपकी बच्चेदानी खराब (Symptoms of uterine failure) हो गई है तो आपके कमर के साथ पैरों में दर्द बना रह सकता है। इसका कारण यह है कि जब यूट्रस की कोशिकाओं पर प्रभाव पड़ता है तो इसका प्रभाव पैरों या कमर पर होता है जिसके कारण दर्द होने लगता है। लेकिन इसे सामान्य नहीं समझना चाहिए। यदि आपको लंबे समय तक यह लक्षण दिखाई दे रहे हैं तो डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।
पेट के निचले हिस्से में दर्द का रहना यदि आपको पेट के निचले हिस्से में दर्द हो रहा है तो इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। यह दर्द आपकी बच्चेदानी खराब (Symptoms of uterine failure) होने का भी हो सकता है। यह दर्द हल्के से तीव्र भी हो सकता है। जब आपकी बच्चेदानी की मांसपेशियों पर खिंचाव होने लगता है तो पेट दर्द होने लगता है।
थकान और कमजोरी का रहना यदि आपको को अत्यधिक थकान और कमजोरी रहने लगी है तो इसे सामान्य नहीं समझना चाहिए यह आपकी बच्चेदानी खराब होने के भी संकेत हो सकते हैं। यदि आप पर्याप्त डाइट ले रहे हैं उसके बाद भी यह समस्या हो रही है तो डॉक्टर का परामर्श लेना चाहिए।
असामान्य मासिक धर्म का होना आपका असामान्य मासिक धर्म होने पर आप इसे हल्के में ले जाते हैं लेकिन क्या आपको पता है यह आपके बच्चेदानी खराब होने का भी संकेत हो सकता है। बच्चेदानी खराब होने पर महिलाओं को हफ्ते भर से ज्यादा पीरियड्स रहने की समस्या साथ ही पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग का होना जैसी समस्या हो सकती है। इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करें और अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ से परामर्श लें।
पेशाब के लीक होने की समस्या यदि आपको पेशाब लीक होने की समस्या है तो यह आपके बच्चेदानी खराब (Symptoms of uterine failure) होने के संकेत हो सकते हैं। जब बच्चेदानी खराब हो जाती है तो इससे ब्लैडर पर अधिक दबाव पड़ने लगता है जिसके कारण पेल्विक मसल्स कमजोर हो जाती हैं। इससे पेशाब लीक की समस्या बन जाती है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Hindi News / Health / महिलाओं में होने वाली ये 5 तरीके की परेशानी नहीं है सामान्य, यदि आपको भी दिखे ये लक्षण तो हो सकती हैं बच्चेदानी खराब