सेमल के फूलों डायरिया का राममाण इलाज है। सेमल के फूलों के ऊपरी छिलकों को रातभर पानी में भीगा दें और अगले दिन सुबह मिश्री में मिलाकर इसे पील लें। डायरिया कंट्रोल हो जाएगा।
2. ल्यूकोरिया में लाभकारी
वेजाइनल डिस्चार्ज और ल्यूकेरिया में सेमल के फूल को देसी घी और सेंधा नमक से साथ पका कर खाना बहुत आराम देता है।
3. कब्ज की समस्या दूर करे
कब्ज की समस्या में सेमल के फूल की सब्जी खूब खानी चाहिए। ये आंत की सफाई के साथ कब्ज की समस्या को दूर करने में कारगर है।
4. कमरदर्द में आराम दिलाए
अगर आप कमर दर्द से परेशान रहते हैं तो सेमल का फूल आपके पेनकिलर लेने की आदत को बंद करा देगा।सेमल के फूलके बाहरी हिस्से की सब्जी कमरदर्द में फायदेमंद होती है।
सेमल का फूल नेचुरल ब्लड को प्यूरीफायर होता है। सेमल के फूल, फल या पत्ती को किसी भी रूप में आप रोजाना प्रयोग करें तो ये खून से जुड़ी तमाम समस्याओं में बहुत फायदेमंद होता है। सेमल के फूल शरीर से विषाक्त पदार्थ बाहर निकालता है, खून की सफाई करते हैं।
6. त्वचा के लिए फायदेमंद
सेमल के फूल एंटी एजिंग होता है। दाग-धब्बों को दूर करने के साथ ही ये झुर्रियां, फाइन लाइंस को भी दूर करता है और चेहरे पर एजिंग इफेक्ट नहीं आने देता।
7.पुरुषों की प्रजनन शक्ति बढ़ता है
केवल महिलओं के लिए ही नहीं ये फूल पुरुषों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। ये मर्दाना ताकत बढ़ाने के साथ प्रजनन क्षमता को भी बढाता है। स्पर्म को मजबूत करने के लिए आप इसके फूल के लड्डू ड्राई फ्रूट्स के साथ बना लें। यह बहुत ही ताकतवर होता है, शरीर मजबूत बनता है। सेमल के फूल की सब्जी खाने से कमजोरी भी दूर होती है।