scriptमुहांसों के दाग हटाने के साथ साथ त्वचा पर निखार भी लाता है घर पर बना टोनर | removing acne scars, it also brings glow to the skin. Home made toner | Patrika News
स्वास्थ्य

मुहांसों के दाग हटाने के साथ साथ त्वचा पर निखार भी लाता है घर पर बना टोनर

आज कल बढ़ते तनाव खान-पान का असर स्किन पर भी देखने को मिलता। जिसकी वजह से अक्सर लोग चेहरे पर होने वाले कील-मुहांसों से परेशान रहते हैं। कुछ दिनों में मुहांसों की समस्या तो दूर हो जाती है, लेकिन इनके निशान लंबे समय तक चेहरे पर ही रहते हैं। मुहांसों के निशान त्वचा की खूबसूरती को खराब कर देते हैं इसलिए मुहांसों के साथ ही इनका समाधान करना भी बहुत जरूरी होता है । स्किन केयर रूटीन में टोनर का यूज करना जरूरी माना जाता है। टोनर स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है इससे त्वचा में निखार भी आता है

Dec 05, 2021 / 10:21 am

MD IMRAN AHMAD

removing acne scars, it also brings  glow to the skin. Home made toner

removing acne scars, it also brings glow to the skin. Home made toner

जानिए स्पेशल हैंड क्रीम के बारे में जो सर्दियों में हाथ के रूखेपन और रेडनेस से बचाएगा

नई दिल्ली : अक्सर पुरुष और महिलाएं अपने मुहांसों के निशान मिटाने के लिए कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ स्किन टाइप पर प्रोडक्ट्स का यूज करना नुकसानदायक हो सकता है। ऐसे में आपको होममेड पर ही ज्यादा विश्वास करना चाहिए। आप चाहें तो मुहांसों के निशान मिटाने के लिए होममेड टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। होममेड टोनर त्वचा से सभी तरह के निशान मिटाने और त्वचा में निखार लाने में मददगार होता है। इतना ही नहीं टोनर स्किन के पीएच लेवल को भी बैलेंस में रखता है। टोनर क्या है स्किन के लिए टोनर कितना फायदेमंद है क्या होममेड टोनर का इस्तेमाल किया जा सकता है तो आइए जानते हैं टोनर के फायदे के बारे में ।
टोनर क्या होता है
टोनर का इस्तेमाल स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करने के लिए किया जाता है। टोनर त्वचा को साफ करने और रोमछिद्रों को खोलने में मददगार होता है। इतना ही नहीं टोनर स्किन को हाइड्रेट रखने त्वचा में निखार लाने और स्किन को खूबसूरत बनाने में कारगर होता है। टोनर का इस्तेमाल स्किन टाइप के अनुसार करना चाहिए।
मुहांसों के निशान मिटाने के लिए कुछ टोनर लाभकारी होते होते हैं

अगर आपके चेहरे पर अकसर कील-मुहांसे होते हैं, बाद में इनके निशान आपको परेशान करते हैं तो इसके लिए आपको नियमित रूप से टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए। वैसे तो मार्केट में कई तरह के टोनर उपलब्ध हैं लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो आप होममेड टोनर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
1. गुलाब जल टोनर
मार्केट में मिलने वाला रोज वॉटर टोनर कई लोगों की स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है। दरअसल, गुलाब जल में फ्रेगनेंस होती है जिससे सेंसिटिव स्किन इरिटेट हो सकती है। इस स्थिति में आप चाहें तो घर पर बना गुलाब जल टोनर का ही इस्तेमाल कर सकते हैं। होममेड टोनर शुद्ध होता है इसमें किसी तरह का कैमिकल यूज नहीं किया जाता है। इससे मुहांसों के निशान मिटाने में भी मदद मिलती है।
बनाने का तरीका

रोज वॉटर टोनर बनाने के लिए आप सबसे पहले गुलाब जल तैयार कर लें। अब इसमें आधा चम्मच ग्लिसरीन डालें। आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर या सेब का सिरका डालें। आप इस टोनर का इस्तेमाल दिन में 2-3 बार कर सकते हैं। इस टोनर को आप 8-10 दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
2. नीम की पत्तियों का टोनर
नीम की पत्तियों का टोनर त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। नीम की पत्तियों में एंटी वायरल, एंटी सेप्टिक और एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं। ये सभी गुण मुहांसों के साथ ही इनके निशान को भी मिटाने का काम करते हैं। अगर आपको गुलाब जल सूट नहीं करता है, तो नीम का टोनर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
टोनर बनाने का तरीका

नीम की पत्तियों का टोनर बनाने के लिए सबसे पहले आप इसकी कुछ पत्तियों को पानी में उबाल लें। इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भर लें। आप चाहें तो इसे कुछ दिनों तक प्रिजर्व रखने के लिए आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर भी डाल सकते हैं।
3. एलोवेरा जेल टोनर
एलोवेरा को स्वास्थ्य के साथ ही त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है। आप चाहें तो मुहांसों के निशान मिटाने के लिए भी एलोवेरा का इस्तेमाल टोनर के रूप में कर सकते हैं। एलोवेरा सभी स्किन टाइप के लिए अच्छा माना जाता है। एलोवेरा मुहांसों के लिए काफी फायदेमंद होता है।
टोनर बनाने का तरीका

एलोवेरा टोनर को बनाने के लिए सबसे पहले फ्रेश एलोवेरा पल्प से जेल निकाल लें। अब साफ पानी में इस जेल को डालें। अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है तो आप इसमें कुछ बूंद टी ट्री ऑयल की भी मिला सकते हैं। इस टोनर को स्प्रे बॉटल में डालें और दिन में 2 बार इसका इस्तेमाल करें।

Hindi News / Health / मुहांसों के दाग हटाने के साथ साथ त्वचा पर निखार भी लाता है घर पर बना टोनर

ट्रेंडिंग वीडियो