स्वास्थ्य

सर्दियों में इन 5 पेरशानियों में फायदेमंद हो सकता है कच्ची हल्दी और गुड़, जानिए आप

Raw Turmeric With Jaggery Benefits: सर्दी का मौसम खाने पीने का अच्छा मौसम माना जाता है। इस मौसम में लोग शरीर को गर्म रखने के लिए सब्जियों और मसालों आदि का सेवन करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है दूध और कच्ची हल्दी कितनी फायदेमंद है।

नई दिल्लीJan 16, 2025 / 02:19 pm

Puneet Sharma

Raw Turmeric With Jaggery Benefits

Raw Turmeric With Jaggery Benefits: सर्दियों में लोग शरीर को गर्म रखने के लिए कई तरीके अपनाते हैं। जैसे सुबह उठकर चाय पीना, कई हर्बल ड्रिंक्स का सहारा लेना आदि शामिल है। लेकिन क्या आपको पता है एक ऐसी चीज और है जो सर्दियों में आपके शरीर को गर्म रखने में मदद कर सकती है। ऐसे में आप इस मौसम में सुबह-सुबह कच्ची हल्दी और गुड़ (Raw Turmeric With Jaggery Benefits) खाते हैं तो यह आपके शरीर को गर्म रखने और पोषण देने दोनों में मददगार हो सकती है। ऐसे में आज हम जानेंगे की क्या है रोजाना कच्ची हल्दी और गुड़ खाने के फायदे।

कच्ची हल्दी और गुड़ खाने के फायदे : Raw Turmeric With Jaggery Benefits

पाचन तंत्र सही रखें

कच्ची हल्दी पाचन एंजाइमों को सक्रिय करती है, जिससे भोजन का पाचन सरलता से होता है। गुड़ न केवल पाचन को सुधारता है, बल्कि यह कब्ज की समस्या से भी राहत प्रदान करता है। ऐसे में कच्ची हल्दी और गुड़ (Raw Turmeric With Jaggery Benefits) दोनों ही पाचन तंत्र के लिए अत्यंत लाभकारी होते हैं।
यह भी पढ़ें

मूंगफली खाने के बाद पानी पीना क्या सही है, जानिए क्या कहता है आयुर्वेद

इम्यून सिस्टम बूस्ट करें

गुड़ में भी एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं, जो शरीर को विभिन्न रोगों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। कच्ची हल्दी में करक्यूमिन नामक एक प्रभावशाली एंटीऑक्सीडेंट मौजूद होता है, जो इम्यून सिस्टम को सुदृढ़ करता है। यह सर्दी, जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियों से मुकाबला करने में सहायक है।
खून साफ करें

कच्ची हल्दी भी रक्त को पतला करने में सहायक होती है, जिससे हृदय संबंधी बीमारियों का जोखिम कम होता है। गुड़ रक्त को शुद्ध करने में अत्यंत प्रभावी है। यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को निकालता है और रक्त की शुद्धता को बढ़ाता है।
एनर्जी बढ़ाए

सर्दियों में जब हम थकावट और कमजोरी का अनुभव करते हैं, तब गुड़ का सेवन करने से ऊर्जा का स्तर बढ़ता है। गुड़ में प्राकृतिक शुगर होती है, जो शरीर को तात्कालिक ऊर्जा प्रदान करती है। इसके साथ कच्ची हल्दी (Raw Turmeric With Jaggery Benefits) मिलाकर खाने से इसके लाभ और भी बढ़ जाते हैं।
सूजन कम करें

कच्ची हल्दी में सूजन-रोधी विशेषताएँ होती हैं, जो शरीर में सूजन को कम करने में सहायक होती हैं। यह गठिया, जोड़ों के दर्द और मांसपेशियों के दर्द जैसी समस्याओं से राहत प्रदान करती है।

कैसे करें कच्ची हल्दी और गुड़ सेवन

वेैसे तो कच्ची हल्दी और गुड़ (Raw Turmeric With Jaggery Benefits) का को डाइट में शामिल करने के कई तरीके होते हैं। लेकिन आप इन दोनों को मिलाकर इसकी चाय पी सकते हैं। या दही के साथ इसे खा सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Iodine Deficiency: फिर से हो रही आयोडीन की कमी

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

संबंधित विषय:

Hindi News / Health / सर्दियों में इन 5 पेरशानियों में फायदेमंद हो सकता है कच्ची हल्दी और गुड़, जानिए आप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.