scriptचेहरे के डार्क पैचेज को कम करने के लिए नींबू और एलोवेरा से तैयार करें सीरम | Prepare Serum with Lemon and Aloe Vera to Reduce Facial Dark Patches | Patrika News
स्वास्थ्य

चेहरे के डार्क पैचेज को कम करने के लिए नींबू और एलोवेरा से तैयार करें सीरम

चेहरे के डार्क पैचेज को कम करने के लिए नींबू और एलोवेरा से तैयार करें सीरम

Apr 22, 2021 / 08:16 pm

Subodh Tripathi

चेहरे के डार्क पैचेज को कम करने के लिए नींबू और एलोवेरा से तैयार करें सीरम

चेहरे के डार्क पैचेज को कम करने के लिए नींबू और एलोवेरा से तैयार करें सीरम

आपके चेहरे पर अगर एक भी निशान है। तो वह आपकी खूबसूरती पर दाग लगा देता है। ऐसे में अगर डार्क पैचेज हो गए हैं। तो यह आपकी त्वचा के लिए काफी परेशानी वाली बात है। इन्हें दूर करना जरूरी है। क्योंकि यह आपकी खूबसूरती पर ग्रहण के समान नजर आते हैं।
आज हम आपको चेहरे पर नजर आने वाले डार्क पैचेज को दूर करने के घरेलू उपाय बताएंगे। वैसे तो हो सकता है आपने बाजार के कई प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया हो।लेकिन अगर उसका आप पर कोई असर नहीं हुआ है।तो अब घरेलू उपाय भी करके देखें। इससे निश्चित ही फायदा मिल सकता है।
चेहरे से डार्क पैचेज को हटाने के लिए आपको नींबू के छिलके और एलोवेरा को मिलाकर एक सीरम तैयार करना होगा। जो आपके चेहरे के डार्क पैचेज को कम करने में आपकी काफी मदद करेगा। इसके साथ आप हल्दी और बादाम का तेल भी उपयोग कर सकते हैं।
सीरम को तैयार करने के लिए आपको चार नींबू, दो चम्मच एलोवेरा जेल, चुटकी भर हल्दी और एक चम्मच बादाम का तेल लेना होगा। सबसे पहले आप सभी नींबू को बीच में से काटकर उनके बीज निकाल दें। इसके बाद आप नींबू को दो कप पानी के साथ उबालें। यह इतना उबालना है कि जब पानी एक चौथाई रह जाए।इसके बाद आप इसे पीस लें और अगर आपको बिल्कुल महीन पेस्ट बनाना है। तो छान लें, अब इसे आप एक कटोरी में दो चम्मच एलोवेरा जेल हल्दी और बादाम तेल के साथ मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें।
अब इसे आप अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। यह आपके पिगमेंटेशन को दूर करेगा और एक्ने आदि की समस्या को भी दूर कर सकता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है। तो आप इस टोनर में बादाम का तेल ज्यादा डालें। बादाम के तेल की मदद से आपको इस सीरम के साथ किसी भी तरह के मॉश्चराइजर की जरूरत नहीं पड़ेगी।
इस सीरम से आप रोजाना अपने चेहरे को साफ कर कर सकते हैं। क्योंकि नींबू में एंटीफंगल और एंटी इन्फ्लेमेटरी गुण होते हैं। जिससे यह एक्ने और दाग धब्बों पर तुरंत असर करता है। इससे आपकी स्किन नेचुरल और चमकदार बनेगी। इसी के साथ एलोवेरा जेल भी आपके चेहरे को सनबर्न जैसी समस्याओं से निजात दिलाएगा।

Hindi News / Health / चेहरे के डार्क पैचेज को कम करने के लिए नींबू और एलोवेरा से तैयार करें सीरम

ट्रेंडिंग वीडियो