ओटमील – ओटमील में दूध, दलिया, नट्स और ग्रेनोला से भरपूर होता है जो कार्ब्स, प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर होता है। विशेषज्ञों के अनुसार, एक कटोरी ओट्स मील आपकी भूख को 4 से 6 घंटे के लिए शांत रखता है और शरीर को एनर्जी भी देने का काम करता है।
मूंग चीला – भीगे हुए मूंग का पेस्ट, दही या छाछ, नमक, हरी मिर्च, धनिया पत्तों से बना पतला सा पैनकेक मिनरल्स से भरपूर हैं जो सेहत के लिए अच्छा ऑप्शन है। इसमें प्रोटीन और फाइबर की भरपूर मात्रा होती है जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखता हैं। जिसके खराब होने से कई स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ जाती है।