वहीं इससे पहले चिरायु हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने मीडिया को बताया कि हम कैसे इम्यूनिटी को बढ़ाकर कोरोना हो हरा सकते हैं। उनके अनुसार कोरोना से डरना ही हमको उससे हराता है, क्योंकि कोरोना होने का डर हमारी हार्टबीट से लेकर कई ऐसी चीजें बढ़ा देता है जो हमारे जीवन के लिए घातक होती है। जबकि कोरोना होने पर हमें आराम की जरूरत होती है, अपनी आॅक्सीजन की जरूरत को लिमिट करने की जरूरत है। इस समय हमें प्रोटीन्स, मिनरल्स आदि को लगातार लेते रहना चाहिए। लगातार पानी पीते रहना चाहिए।
जानकारों का भी मानना है कि हम सावधानी रखकर इसे आसानी से हरा सकते हैं। हमें कोरोना के मरीजों के उपचार के साथ ध्यान देने, उन्हें आराम देने और प्यार देने की जरूरत है।