scriptBenefits of Curry Leaves: जानिए करी पत्ता आपके सेहत लिए कितना लाभदायक होता है | health benefits of curry leaves | Patrika News
स्वास्थ्य

Benefits of Curry Leaves: जानिए करी पत्ता आपके सेहत लिए कितना लाभदायक होता है

Benefits of Curry Leaves: करी पत्ते की तासीर ठंडी होती है तथा इसका किसी भी मौसम में सेवन किया जा सकता है। करी पत्ते में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जिसका उपयोग कई प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है।

Oct 15, 2021 / 05:13 pm

Roshni Jaiswal

curry.jpg
नई दिल्ली। Benefits of Curry Leaves: करी पत्ता जिसे मीठा नीम भी कहते है। करी पत्ते का का इस्तेमाल खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए किया जाता है। लोग इसका इस्तेमाल खाने में तड़का लगाने के लिए करते हैं लेकिन करी पत्ते की तासीर ठंडी होती है तथा इसका किसी भी मौसम में सेवन किया जा सकता है।
कढ़ी पत्ते का उपयोग कई प्रकार के व्यंजनों के लिए किया जाता है। करी पत्ते में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं जिसका उपयोग कई प्रकार की बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। आइए जानते हैं करी पत्ता कितना लाभदायक है।

करी पत्ता के फायदे

Hindi News / Health / Benefits of Curry Leaves: जानिए करी पत्ता आपके सेहत लिए कितना लाभदायक होता है

ट्रेंडिंग वीडियो