scriptरैबिट फीवर से अमेरिका में दहशत, जानिए इसके लक्षण व बचाव उपाय | Rabbit fever in America Rabbit fever has created panic in America, know its symptoms and prevention measures | Patrika News
स्वास्थ्य

रैबिट फीवर से अमेरिका में दहशत, जानिए इसके लक्षण व बचाव उपाय

Rabbit fever in America: अमेरिका में रैबिटी फीवर ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ऐसे में जानते हैं इसके लक्षण क्या है। इससे कैसे बचा जा सकता है।

नई दिल्लीJan 08, 2025 / 08:43 am

Puneet Sharma

Rabbit fever in America

Rabbit fever in America

Rabbit fever in America: ​​कब कौनसी बीमारी एंट्री कर लें इसका किसी को पता नहीं है। जहां एक ओर इस समय एचएमपीवी ने चीन में तबाही मचाई हुई है तो अमेरिका में एक फीवर ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इसके मामले लगातार गांव व जंगलों में आ रहे हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि इससे अब तक कई लोग चपेट में आ गए है। अमेरिका (Rabbit fever in America) में इस फीवर से 50 प्रतिशत से भी ज्यादा उछाल देखा गया है। सेंटर फॉर ‘डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) के अनुसार 2011 और 2022 के बीच अमेरिका में रैबिट फीवर ( Rabbit fever in America) के मामलों में 56 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

रैबिट फीवर क्या है : Rabbit fever in America

यह एक संक्रामक बीमारी है। इस बीमारी के पीछे का कारण फ्रांसिसेला टुलारेंसिस नामक बैक्टीरिया है। इस बैक्टीरिया से इंसान, जानवर, खासकर खरगोश, चूहे, और अन्य छोटे स्तनधारी संक्रमित होते हैं। इस बीमारी के होने के पीछे का कारण हवा, पानी, संक्रमित जानवरों या कीड़ों के काटने को माना जाता है।
यह भी पढ़ें

HMPV वायरस के बढ़ते मामलों के बीच, WHO की पूर्व मुख्य वैज्ञानिक ने एक्स पर किया पोस्ट, जानिए आप

जानिए रैबिटी फीवर के लक्षण

जब किसी को यह फीवर (Rabbit fever in America) होता है तो उसमें तेज बुखार, ठंड लगना, थकान, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, पेट दर्द, उल्टी और दस्त, त्वचा पर घाव, खांसी और सांस लेने में दिक्कत जैसी समस्या हो सकती है।

रैबिटी फीवर बचाव उपाय

रैबिटी फीवर से बचने के लिए आपको संक्रमित जानवरों से दूरी बनाए, सुरक्षा उपकरण पहनें, कीड़ों से बचाव करें, स्वच्छता का ध्यान रखें, जानवरों के मांस को अच्छी तरह पकाएं, हवा से बचाव करें जैसे आदि उपाय शामिल है। यदि आप ऐसी जगह जा रहे हैं जहां पर टुलारेमिया फैलने की संभावना है तो आप मास्क पहनकर बाहर निकले। साथ ही भोजन के बाद और पहले हाथ जरूर धोएंं।
यह भी पढ़ें

HMPV virus symptoms : इन 7 तस्वीरों से समझिए HMPV के लक्षण क्या हैं?

रैबिटी फीवर की मृत्यू दर क्या है

सीडीसी इन मामलों पर अपनी नजर रख रहा है। यदि इसका उपचार नहीं किया जाता है तो यह जानलेवा हो सकता है। सीडीसी की रिपोर्ट्स के अनुसार, रैबिट फीवर के केसों में मृत्यु दर आम तौर पर दो फीसदी से कम होती है. हालांकि, जीवाणु तनाव के बेस पर ज्यादा भी हो सकती हैं। रैबिट फीवर” का वैज्ञानिक नाम “टुलारेमिया” है।
यह भी पढ़ें

HMPV Virus के बढ़ते ख़ौफ के बीच जानिए एक्सपर्ट्स ने क्या बताया

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / रैबिट फीवर से अमेरिका में दहशत, जानिए इसके लक्षण व बचाव उपाय

ट्रेंडिंग वीडियो