scriptHand Transplantation : किडनी-लिवर की तरह अब हाथ का भी हो सकेगा दान, जरूरतमंदों को मिलेगी नई जिंदगी | Hand Transplantation Like kidney and liver, now hands can also be donated, the needy will get a new life | Patrika News
स्वास्थ्य

Hand Transplantation : किडनी-लिवर की तरह अब हाथ का भी हो सकेगा दान, जरूरतमंदों को मिलेगी नई जिंदगी

Hand Transplantation : भोपाल में अब किडनी और लिवर के साथ-साथ हाथ भी दान किए जा सकेंगे। यह पहल हादसे में हाथ गंवा चुके लोगों के जीवन में नई रोशनी लाने का काम करेगी।

जयपुरJul 27, 2024 / 11:47 am

Manoj Kumar

Hand Transplantation

Hand Transplantation

Hand Transplantation : किडनी-लिवर की तरह अब हाथ का भी दान हो सकेगा। इसे हादसे में हाथ गंवा चुके लोगों को प्रत्यारोपित (Hand Transplantation) किया जाएगा। हाथ दान के लिए लोग खुद को रजिस्टर करा सकते हैं। राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (नोटो) ने हाथ प्रत्यारोपण (Hand Transplantation) को राष्ट्रीय रजिस्ट्री में शामिल कर लिया है। देश के सभी अस्पतालों में इस पर काम शुरू हो गया है।

मध्य प्रदेश में जल्द शुरू होगा हाथ प्रत्यारोपण Hand transplant will start soon in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में जल्द हाथों का प्रत्यारोपण (Hand Transplantation) शुरू होगा। अस्पताल में रजिस्ट्रेशन के बाद ब्रेन डेड मरीजों से हाथ दान में लेकर जरूरतमंद मरीजों में प्रत्यारोपित किया जाएगा। राज्य में हाथ प्रत्यारोपण (Hand Transplantation) से हर माह पांच से 10 मरीजों को लाभ मिलेगा। जल्द ही राज्य स्तर पर प्रत्यारोपण के प्रशिक्षण शुरू होंगे।
यह भी पढ़े – AIMS डॉक्टरों ने रचा इतिहास : बच्चे की किडनी को शरीर के दूसरे हिस्से में किया पहला सफल ट्रांसप्लांट

दस लाख का खर्च

ब्रेन डेड मरीज के परिजन अन्य अंगों की तरह हाथ दान के लिए राजी होगें तो हाथ को ऑपरेट कर संबंधित मरीज को लगाया जाएगा। हाथ प्रत्यारोपण में करीब 10 लाख रुपए खर्च होते हैं। सरकारी सुविधा मिलने पर यह खर्च कम हो सकेगा।

देश में हाथ प्रत्यारोपण की स्थिति Status of hand transplant in the country

अब तक दिल्ली, चंडीगढ़, कोच्चि और मुंबई जैसे शहरों में करीब 50 हाथ प्रत्यारोपण (Hand Transplantation) हुए हैं। जिन अस्पतालों के पास लाइसेंस, डोनर और रिसीवर होंगे, वहां यह प्रक्रिया शुरू हो सकेगी। नोटो की लिस्ट में अब तक किडनी, लिवर, हार्ट, लंग, स्किन समेत 12 अंगों के डोनेशन का रजिस्ट्रेशन होता था। हैंड डोनेशन को 13वें नंबर पर जोड़ा गया है।

Hindi News / Health / Hand Transplantation : किडनी-लिवर की तरह अब हाथ का भी हो सकेगा दान, जरूरतमंदों को मिलेगी नई जिंदगी

ट्रेंडिंग वीडियो