scriptMind health : बढ़ती उम्र में दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स | Follow these simple tips to keep the mind healthy in old age | Patrika News
स्वास्थ्य

Mind health : बढ़ती उम्र में दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

Mind health: हमारे शरीर को कंट्रोल करने में दिमाग अहम भूमिका निभाता है। इसलिए हमारे दिमाग को स्वस्थ रखना बहुत जरूरी होता है। इसके लिए आप कुछ आसान टिप्स अपना सकते हैं।

Jul 23, 2021 / 11:17 am

Subodh Tripathi

Mind health

Mind health

छोटी-छोटी बातों का तनाव आपकी दिमागी सेहत पर प्रभाव डालता है। इस कारण से व्यक्ति को कई मानसिक बीमारियां घेर लेती हैं। अगर आप भी इस प्रकार की समस्या से पीड़ित हो रहे हैं। तो पहले तो तनाव लेना बंद कर दें। इसी के साथ कुछ आसान टिप्स अपनाएं। जिससे आपका मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।
यह भी पढ़ें – सांसों की बदबू से परेशान हो गए हैं तो इस तरह करें धनिया पत्ती का उपयोग।

मानसिक स्वास्थ्य बेहतर रखने के लिए आप इन आसान टिप्स को अपने जीवन में शामिल करें।उनसे निश्चित ही आपको तनाव से मुक्ति मिलेगी और आप सेहतमंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें – जमीन पर बैठकर भोजन करने से स्वास्थ्य को होते हैं कई फायदे।

पौष्टिक आहार लें –

सेहत के साथ दिमाग को भी स्वस्थ रखने के लिए आपको डाइट में पौष्टिक आहार लेना चाहिए।इसके लिए आप अपने आहार में प्रोटीन, वसा को शामिल करें। जिसमें आप साबुत अनाज, फल, सब्जियां आदि ले सकते हैं। जो आपके तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें – सेहतमंद रहने के लिए अच्छी आदतों को करें अपनी दिनचर्या में शामिल।

एक्सरसाइज करें –

मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि आप फिजिकल भी फिट रहें। इसके लिए आप एक्सरसाइज करें, योगा करें, प्राणायाम करें, टहलने जाए। इससे आपका मूड भी अच्छा रहेगा और तनाव से भी आप काफी दूर रहेंगे।
यह भी पढ़ें – बारिश में त्वचा को जवां बनाए रखने अपनाये यह घरेलू उपाय।

भरपूर नींद लें-

तनाव के कारण व्यक्ति अनिद्रा का शिकार होता है। अगर आपको ऐसी समस्या है। तो आप भरपूर नींद लें, गहरी नींद सोने से आप स्वस्थ और सुरक्षित जीवन का लाभ ले सकते हैं। इससे तनाव भी दूर रहेगा और कई बीमारियां भी कम हो जाएगी। क्योंकि आप पर्याप्त नींद लेंगे, तो आपके शरीर को भी भरपूर आराम मिलेगा।
स्थान बदलें –

कई बार तनाव की स्थिति होने पर आप उसी स्थान पर रहते हैं। जहां पर तनाव हो रहा है। ऐसे में आपको थोड़ी देर के लिए अन्यत्र चले जाना चाहिए। जिससे वहां का वातावरण बदलने पर आपका तनाव भी कम होगा।

Hindi News / Health / Mind health : बढ़ती उम्र में दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं ये आसान टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो