यूरिक एसिड हो बढ़ा या जोड़ों की हो समस्या तो इन चीजों को खाने से रहें दूर
1. किशमिश
किशमिश यूरिक एसिड में बिलकुल नहीं खानी चाहिए। यूरिक एसिड में अंगूर का सेवन भी करना मना होता है।
2. मूंगफली
प्रोटीन और फैट से भरी मूंगफली खाने में जितनी मजेदार होती है, उतना ही ही यूरिक एसिड और कोलेस्ट्रॉल के लिए हानिकारक। मूंगफल खाने से आपका यूरिक एसिड तुरंत बढ़ जाता है।
3. शराब
अगर आप शराब का सेवन करते हैं और आपका यूरिक एसिड बढ़ा हुआ है, तो शराब का सेवन बंद कर दें। शराब में प्यूरीन की मात्रा काफी होती है, जो यूरिक एसिड को और बढ़ा सकता है।
हरी पत्तेदार सब्जियां सच में सेहत के लिए अच्छी होती हैं, लेकिन यूरिक एसिड जिनका ज्यादा हो उनके लिए ये उतनी ही नुकसानदायक होती है। पत्ता गोभी, पालक, मूली आदि खाने से बचना चाहिए।
5. सोयाबीन-पनीर
अगर सोयाबीन और पनीर खाने का शौक है तो आपको अपनी आदत बदलना जरूरी होगा। प्रोटीन रिच ये सारी ही चीजें आपके यूरिक एसिड को बढ़ाती हैं।
किसी भी तरह की दाल या बिन्स में प्रोटीन बहुत होता है। प्रोटीन को हमेशा यूरिक एसिड में खाने से बचना है। किसी भी तरह की दाल, मटर या बीन्स को खाने से बचें।
(डिस्क्लेमर: आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए दिए गए हैं और इसे आजमाने से पहले किसी पेशेवर चिकित्सक सलाह जरूर लें। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने, एक्सरसाइज करने या डाइट में बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।)