कोरोना वैक्सीन की मिक्सिंग को WHO ने बताया खतरनाक
हालांकि कप्पा वेरिएंट, डेल्टा के मुकाबले कम घातक है। दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट ने ही अपना कहर बरपाया था। राजस्थान में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के कुल 28 नये मामले आये थे। अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से पीड़ित 9.43 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। जबकि 8,945 लोगों ने कोरोना संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा दी है।
आकाशीय बिजली गिरने पर ऐसे करें बचाव
शोध में विशेषज्ञों ने कप्पा वैरिएंट को बेहद संक्रामक और खतरनाक माना है। क्योंकि इसमें प्राकृतिक संक्रमण और वैक्सीन, दोनों से बनी प्रतिरक्षा को मात देने की क्षमता है। कोरोना के कप्पा वैरिएंट (B.1.167.1) का पहला मामला अक्टूबर 2020 में भारत में मिला था। यह कोरोनावायरस डबल म्यूटेंट स्ट्रेन है। ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में कप्पा वैरिएंट के मामले तेजी बढ़ रहे हैं। डब्ल्यूएचओ ने इसे “वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट” के रूप में क्लासिफाइड किया है।