scriptChia Seeds and Lemon Water: नींबू पानी में चिया सीड्स मिलाकर पीने से शरीर को मिलते हैं अद्भूत फायदे, जानिए आप | Chia Seeds And Lemon Water Benefits | Patrika News
स्वास्थ्य

Chia Seeds and Lemon Water: नींबू पानी में चिया सीड्स मिलाकर पीने से शरीर को मिलते हैं अद्भूत फायदे, जानिए आप

Chia Seeds and Lemon Water: नींबू पानी और चिया सीड्स सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। ऐसे में इस ड्रिंक का सेवन इम्यूनिटी बूस्ट करने के साथ कई अद्भूत फायदे देता है।

नई दिल्लीJan 06, 2025 / 08:34 am

Puneet Sharma

Chia Seeds and Lemon Water

Chia Seeds and Lemon Water

Chia Seeds and Lemon Water Benefits: लोग अक्सर नींबू पानी का सेवन करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी नींबू पानी में चिया बीज का का सेवन किया है। यदि आप इस कॉम्बिनेशन का सेवन करते हैं तो यह आपको स्वादिष्ट लगेगा बल्कि कई स्वास्थ्य लाभ भी आपको देगा। नींबू पानी को पेट के लिए बेहद अच्छी चीज माना जाता है। य​ह विटामिन सी से भरपूर होता है।
इसके साथ ही चिया सीड्स ओमेगा-3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सिडेंट्स, आयरन, कैल्शियम, मैग्नीशियम और फास्फोरस का अच्छा स्रोत माना जाता है। इसलिए इन दोनों (Chia Seeds and Lemon Water) आपका ए​क साथ सेवन आपको अच्दछी मात्रा में पोषण प्रदान करता है। ऐसे में आज हम जानेंगे की नींबू पानी के साथ चिया सीड्स का सेवन हमारे लिए कितना फायदेमंद है।

क्या है नींबू पानी और चिया सीड्स के फायदे : Chia Seeds and Lemon Water Benefits 

हार्ट के ​लिए फायदेमंद

यदि आप चिया सीड्स को नींबू पानी में डालकर पीते हैं तो इससे कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखने में सहायता मिलती है। कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर दोनों ही हृदय रोगों के जोखिम को बढ़ाते हैं। इसलिए यदि आप चिया सीड्स को नींबू पानी डालकर पीते हैं तो हार्ट अटैक, फेलियर और स्ट्रोक आदि का खतरा कम हो जाता है।
यह भी पढ़ें

ऑपरेशन के दौरान डॉक्टर को मरीज से हुआ कैंसर, पहली बार सामने आया ऐसा दुर्लभ मामला

वेट लॉस में फायदेमंद

अक्सर वजन कम करने के लिए लोग कई उपाय अपनाते हैं और कई वेट लॉस ड्रिंक पीते हैं। ऐसे में आप वजन कम करने की कोशिश कर रहे हैं, यह यह आपके लिए बेस्ट वेट लॉस ड्रिंक भी साबित हो सकता है। क्योंकि इसका सेवन पाचन में सुधार करने के साथ ही मेटाबॉलिज्म रेट को बढ़ाने में मदद करता है। जिससे तेजी से कैलोरी को बर्न करने में मदद मिलती है।
इम्यूनिटी बूस्ट करें

य​ह कॉम्बिनेशन एंटीऑक्सीडेंट्स, हेल्दी फैट्स, विटामिन सी आदि से भरपूर होता है। इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने मदद मिलती है। ऐसे में आप बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और एलर्जी कई समस्याओं से बचे रहते हैं।

नींबू पानी में चिया सीड्स मिलाकर पीने के नुकसान

यदि आप नींबू पानी में चिया सीड्स मिलाकर पीने पीते हैं तो इससे आपके शरीर को कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको इसका सेवन बिना डॉक्टर के परामर्श के नहीं करना चाहिए। नींबू पानी का खट्टा इफेक्ट कुछ लोगों के पेट में जलन या एसिडिटी का कारण बन सकता है साथ ही चिया सीड्स में फाइबर भरपूर होता है, जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है। लेकिन नींबू पानी के साथ इसका मिश्रण कभी-कभी ब्लड शुगर के लेवल में उतार-चढ़ाव का कारण बन सकता है।
यह भी पढ़ें

HMPV Outbreak : बच्चों और बड़ों में दिखने वाले सामान्य लक्षण

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।

Hindi News / Health / Chia Seeds and Lemon Water: नींबू पानी में चिया सीड्स मिलाकर पीने से शरीर को मिलते हैं अद्भूत फायदे, जानिए आप

ट्रेंडिंग वीडियो