scriptFace Pack : तुलसी का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से आएगा गजब का निखार | By making a face pack of basil, applying it on the face will bring a wonderful glow | Patrika News
स्वास्थ्य

Face Pack : तुलसी का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से आएगा गजब का निखार

0Face Pack : तुलसी का फेस आप घर पर ही बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। इससे आपके चेहरे में गजब का निखार आएगा।

Jul 24, 2021 / 01:08 pm

Subodh Tripathi

Face Pack

Face Pack

यह तो सभी जानते हैं कि तुलसी औषधि गुणों से भरपूर होती है। लेकिन यह बहुत कम लोग जानते हैं कि यह त्वचा के लिए भी बहुत फायदेमंद होती है। इसलिए आप घर पर ही इसका फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं। जिससे आपकी त्वचा में जमकर ग्लो आएगा।
यह भी पढ़ें – सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है अनानास का जूस।

कील मुंहासे भी होंगे दूर-

तुलसी में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट सहित अन्य गुण पाए जाते हैं। इसलिए यह त्वचा को निखारने में महत्वपूर्ण योगदान देती है। इसे लगाने से कील-मुंहासे सहित चेहरे के दाग धब्बे भी कम हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे तुलसी का फेस पैक तैयार करें।
यह भी पढ़ें – चैन की नींद सोना है तो इन बातों का रखें विशेष ध्यान।

इस तरह बनाएं फेस पैक-

तुलसी का फेस पैक तैयार करने के लिए आपको एक कटोरी में गुलाब जल लेकर उसमें तुलसी के पत्ते डालना है। इन्हें बिल्कुल बारीक पीस लें, फिर इसमें एक चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर और एक चम्मच चंदन पाउडर मिलाएं। इसमें आधा चम्मच शहद भी मिला सकते हैं। इस पेस्ट को अच्छे से मिक्स कर लें और चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाएं। तब आप इसे अच्छे से धो लें। ऐसा कुछ दिनों तक करने पर आपके चेहरे में गजब का निखार आएगा।
यह भी पढ़ें – थोड़ा सा चलने या काम करने पर फूलने लगती है सांस तो यह करें सुधार।

डेड स्किन करेगी दूर-

तुलसी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं। इस कारण यह आप की डेड स्किन को भी हटाती है और स्किन की सफाई करते हुए चेहरे की त्वचा की कोशिकाओं को हिल करती है। इसको लगातार लगाने से चेहरे पर कील मुंहासे पिंपल एक्ने आदि के निशान भी दूर हो जाते हैं।

Hindi News / Health / Face Pack : तुलसी का फेस पैक बनाकर चेहरे पर लगाने से आएगा गजब का निखार

ट्रेंडिंग वीडियो