सर्दियों में अक्सर लोगों को त्वचा संबंधी परेशानियां होती है। खासकर एलर्जी की समस्या रहती है। अमरूद को भून कर खाने से आप इस समस्या को कम कर सकते हैं। ये जहां शरीर में एलर्जेन के साथ रिएक्टिविटी को कम करता है, वहीं ये एलर्जी से लड़ने में भी मददगार है।
अमरूद ब्लड शुगर के स्तर में सुधार करती है। इसकी पत्तियों का अर्क ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है। साथ ही भुना हुए अमरूद को पीसकर भी खा सकते हैं, यह एक औषधी के रूप में कार्य करेगा।
सर्दियों में अक्सर खांसी—जुखाम की परेशानी रहती हैं, ऐसे में हर दूसरे दिन भुने हुए अमरूद का सेवन कीजिए। इसे खाने से श्वसन तंत्र से जुड़ी परेशानी दूर हो सकती है और सर्दियों में होने वाली परेशानियों को कम किया जा सकता है। ये कफ को पिघलाने और कंजेशन को कम करने में मददगार है।