scriptHealth Benefits of Cheese: चीज के सेवन से मिलते हैं गजब के फायदे, इसे आज ही अपने डाइट में करें शामिल | Benefits of eating cheese | Patrika News
स्वास्थ्य

Health Benefits of Cheese: चीज के सेवन से मिलते हैं गजब के फायदे, इसे आज ही अपने डाइट में करें शामिल

Health Benefits of Cheese: चीज में कई प्रकार के पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो हमारे शारीरिक और मानसिक दोनों स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं।

Oct 11, 2021 / 12:31 pm

Dheeraj Singh Rana

cheese.jpeg
नई दिल्ली। चीज एक प्रकार का डेयरी प्रॉडक्ट् है, जिसे दूध से बनाया जाता है। यह दिखने में पनीर की तरह ही होता है, लेकिन स्वाद में पनीर से बिल्कुल अलग और मीठा होता है। यह कई तरह के पोषक तत्व से भरपूर होता है, जो हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। इसमें कई प्रकार के विटामिन्स जैसे विटामिन सी, विटामिन बी 6, विटामिन बी 12, विटामिन ए, विटामिन डी, विटामिन ई और विटामिन के मौजूद होते हैं। ये सभी विटामिन्स हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में मददगार होते हैं। इसके अलावा यह कैल्शियम प्रोटीन, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम का एक अच्छा स्त्रोत है जिससे आपके हड्डियों को मजबूती मिलती है। आइए जानते हैं चीज के सेवन से आपको क्या-क्या लाभ मिलते हैं।
हड्डियों को बनाएं मजबूत

चीज में कैल्शियम की मात्रा अधिक होती है। इसलिए इसके सेवन से आपकी हड्डियां हमेशा स्वस्थ और मजबूत रहती है। इसके नियमित सेवन से ऑस्टियोपोरोसिस जैसे हड्डियों से संबंधित रोगों को दूर रखने में भी मदद मिल सकती है। इस रोग में हड्डियां कमजोर हो जाती है और साथ ही हड्डियों में फ्रैक्चर का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें

उम्र से पहले ही हड्डियां होने लगे कमजोर तो करें इन 5 आसान उपायों का पालन, हड्डियों को मिलेगी मजबूती

दांतों के लिए फायदेमंद

चीज में कैरोस्टेटिक गुण पाए जाते हैं, जो कैविटी को कम करने का काम कर सकते हैं। कैविटी के कारण दांतों के खराब होने की समस्या उत्पन्न हो सकती है। ऐसे में चीज के सेवन से दांतों में कैविटी होने के जोखिम को कम किया जा सकता है। इसके अलावा इसे कैल्शियम का एक अच्छा स्रोत माना जाता है, जो आपके दांतों के संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होता है।
वजन नियंत्रित करें

चीज में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। यह मसल्स बनाने में मददगार होने के साथ-साथ वजन नियंत्रित करनें में भी सहायक होता है। वजन कम करने के लिए आप लो फैट चीज आसानी से खा सकते हैं। इससे आपका वजन हमेशा कंट्रोल में रहता है।
इम्‍यूनिटी को मजबूत बनाएं

चीज में मौजूद पोषक तत्व आपके इम्‍यूनिटी को मजबूत बनाता है। इसमें मौजूद गुड बैक्टीरिया आपके आंतों की सेहत को दुरुस्त रखता है। इसके अलावा इसमें कुछ ऐसे प्रोबायोटिक गुण पाए जाते हैं जो आपके शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बनाता है। जिससे आपका शरीर किसी भी तरह के इंफेक्‍शन से आसानी से लड़ सकता है।
यह भी पढ़ें

Facts About Teeth: अपने दांतों में बारे में ये चीज नहीं जानते होंगे आप, आइए जानते हैं दांतों से जुड़ी कुछ रोचक बातें

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद

चीज में विटामिन-बी की मात्रा पाई जाती है जो आपके त्वचा के लिए फायदेमंद होती है। इसमें ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो हमारी त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है। यह न सिर्फ आपकी त्वचा के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि आपके स्कैल्प की त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में भी मदद करता है।

Hindi News / Health / Health Benefits of Cheese: चीज के सेवन से मिलते हैं गजब के फायदे, इसे आज ही अपने डाइट में करें शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो