जीरा पानी से मिलते है यह फायदे
आपको बता दें कि जीरा पानी शरीर की सूजन कम कर वजन कम करने में मदद करता है। गौरतलब है कि सूजन ही बढ़ते वजन का मुख्य कारण है । यह वजन को कंट्रोल करने के साथ-साथ दिल की बीमारियों को भी दूर रखने में मदद करता है। यह पाचन तंत्र को मजबूत कर खाना जल्द से जल्द पचा देता है यह हम सबको पता है कि बेहद डाईजेशन वजन घटाने में सबसे अहम रोल प्ले करता है। यह शरीर के को भी ठीक रखने में मदद करता है।
इस तरह बनाएं जीरा पानी
जीरा पानी के फायदे जानने के बाद हम इसे यूज करने के सही तरीके के बारे में बताते हैं । इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक चम्मच जीरा लें और उसे रात भर पानी में भिगोकर रख दें। सुबह करीब इस पानी को जीरे के साथ 10 मिनट उबालें। इसे बाद इस पानी को छान लें और जीरा अलग कर लें इसके असर को बढ़ाने के लिए आप नींबू और थोड़ा शहद भी इसमें डाल सकते हैं। अगर आपको सुबह जल्दी रहती है तो आप इसे बिना उबालें भी छान कर पी सकते हैं.। आपको बता दें कि इसका सबसे बेहतर असर सुबह खाली पेट पीने से होता है इसके अलावा आप चाहें तो सुबह ब्रेकफास्ट करने के बाद भी इसे पी सकती हैं। इसे पीने के बाद आप एक घंटा कुछ भी खाने से बचे जिससे यह आपके शरीर पर असर कर सके इसके रेगुलर इस्तेमाल से आपको कुछ ही दिनें में फायदा दिखने लगेगा ।