रिपोर्ट के मुताबिक लडक़ी को पिछले हफ्ते अस्पताल में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने उसका अल्ट्रासाउंड किया तो पता चला कि उसकी दाएं तरफ की किडनी में सूजन है और उसमें सैकड़ों स्टोन हैं। स्टोन का आकार पांच मिमी से दो सेमी तक था। डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिए उसकी किडनी से 300 से ज्यादा स्टोन निकाले।
सर्जन डॉ. लिम च्ये-यांग ने बताया कि कई साल से बबल टी, शराब और फलों का रस पीने से लडक़ी की किडनी में तरल पदार्थ जमकर स्टोन बन गए। रिपोर्ट के मुताबिक उसकी किडनी से 300 से ज्यादा स्टोन निकालने में दो घंटे लगे। अब उसकी हालत स्थिर है।
डॉक्टरों का कहना है कि अपर्याप्त पानी के सेवन या कैल्शियम और प्रोटीन से भरपूर आहार नहीं लेने से किडनी में पथरी हो सकती है। किडनी में खनिजों को पतला करने के लिए पानी का सेवन जरूरी है। यदि शरीर में पानी की कमी है तो किडनी में खनिज आसानी से जमा हो सकते हैं।