पुलिस प्रशासन अलर्ट
तिरंगा यात्रा निकालने के दौरान 26 जनवरी को कासगंज में बवाल हो गया था। कासगंज में चंदन गुप्ता की हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद जमकर बवाल हुआ। कई दिनों तक कासगंज में अशांति कायम रही। इसी को लेकर पुलिस प्रशासन यहां अलर्ट है। एसपी सुशील कुमार घुले ने सुरक्षा को लेकर प्लान तैयार किया है, जिससे कासगंज जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।
हाथरस एसपी सुशील घुले ने जिले में 14 अगस्त को निकलने वाली तिरंगा यात्रा के मद्देनजर अपने अधीनस्थों के साथ मीटिंग कर यात्रा को शांति के साथ सम्पन्न कराने के लिए रणनीति तैयार की है, जिसमे दोनों यात्राओं के साथ पुलिस फ़ोर्स रहेगा और उन मार्गों पर विशेष सुरक्षा रहेगी। इसके साथ 14 और 15 दोनों दिन जिले में पुलिस फ़ोर्स और ख़ुफ़िया एजेंसी अलर्ट है।