एसएसपी सुशील घुले ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाये जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कहा गया है, जहां वाहनों का आवागमन अधिक रहता है। हाथरस की बात करें तो कासगंज सोरों, कछला के गंगा घाट से कांवड़ियां गंगाजल लेकर आते हैं और अपने आराध्य भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं। सिकंदराराऊ क्षेत्र संवेदनशील माना जाता है, यहां पूर्व में भी कई बार विवाद हो चुके हैं। यहां दो समुदाय के लोगों में तनातनी का माहौल रहता है, इसलिए पुलिस प्रशासन कोई रिस्क नहीं लेना चाहता है।
एसएसपी सुशील घुले ने बताया कि जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर भी विशेष प्लान बनाया गया है। ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं, कि कांवड़ यात्रा के दौरान भारी वाहनों पर नजर रखी जाए। खास तौर पर वाहनों की स्पीड को लेकर भी पुलिस सतर्क रहे। किसी भी वाहन द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर सख्त कार्रवाई की जाए।