ये भी पढ़ें- हाथरस कांड: पीड़ित परिवार के नार्को टेस्ट पर रोक लगाने के लिए कोर्ट में याचिका, बताया- सभी सिद्धांतों के खिलाफ इससे पहले सुबह मीडियाकर्मियों को पीड़ित परिवार से मिलने के पुलिस ने बैरिकेडिंग हटा दी। वहीं दोपहर दो बजे सीएम योगी के निर्देशानुसार डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी व यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने हाथरस जाकर परिवार से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने की भरोसा दिया। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी तथा अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने हाथरस पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में मीडिया से वार्ता में बताया कि हमने परिवार के साथ वार्ता में उनकी हर शिकायत का संज्ञान लिया है। हमने उन्हें आश्वस्त किया है कि जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। इस केस से संबंधित उनकी हर शिकायत का निस्तारण होगा। डीजीपी एससी अवस्थी ने उनको नोट भी किया है। इसका निर्देश एसआइटी को भी दिया गया है।
ये भी पढ़ें- हाथरसः डीएम का परिवार को धमकाते हुए वीडियो वायरल, भाजपा विधायक ने खोला मोर्चा हाथरस जाने को लेकर खूब हुआ हंगामा-इससे पहले राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के हाथरस जाने को लेकर काफी तमाशा हुआ। वे सुबह दिल्ली से निकले थे। राहुल और प्रियंका के अलावा अन्य कांग्रेस नेताओं को पुलिस ने डीएनडी पर रोक लिया गया। वहां जबरदस्त हंगामा हुआ है। इस दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी हुआ। पुलिस और प्रशासन ने सिर्फ पांच काग्रेस नेताओं को राहुल गांधी, प्रियंका वड्रा, रणदीप सुरजेवाला, गुलाम नबी आजाद और केसी वेणुगोपाल हाथरस जाने की इजाजत दी गई। इसे देखते हुए यूपी बोर्डर से लेकर हाथरस तक उत्तर प्रदेश पुलिस सतर्क हो गई है।