सिंह घटना हाथरस जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव आलिया नगला की है, गांव आलिया नगला की रहने वाली विवाहिता का उसी के पड़ोस में रहने वाले मानविंद्र सिंह के पुत्र उमाकांत ने करीब एक माह पहले नहाते समय अश्लील वीडियो बना लिया था, तभी से लगातार उमाकांत विवाहिता को वीडियो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर रहा था। तंग आकर विवाहिता ने जहर खा कर आत्महत्या कर ली।
जब बिना हेलमेट पकड़े गए भतीजे का चालान भरने खुद पहुंचे मेयर
मृतका की बहन और भाई ने मामले में जानकारी देते हुये बताया कि इस बात की जानकारी हमें दो दिन पहले ही हुई थी, उमाकांत लगातार बहन को पिछले एक माह से ब्लैकमेल कर रहा था। वहीं इस पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ वर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि मृतका के भाई ने थाना पुलिस को तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुये आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।