‘बाबा हम सभी के पति हैं’
एक महिला ने बाबा को लेकर अलग ही दावा किया है। महिला अपने साथ बाबा की एक फोटो लेकर चलती है। उसका कहना है कि बाबा सिर्फ उसके ही नहीं बल्कि सभी के पति हैं। बाबा का नूर सभी में है। महिला का दावा है कि बाबा ने उन्हें जीवन दान दिया है। भूत-प्रेत के चक्कर में उसकी मौत हो गई थी लेकिन बाबा ने आकाशवाणी की और बाबा की आवाज आते ही वह जिंदा हो गई। महिला ने दावा किया कि बाबा का नाम लेने से सभी उलझे काम होते हैं और केवल नाम लेने से ही बीमारियां भी दूर हो जाती हैं। एक महिला ने दावा किया कि हाथरस में हुई भारी संख्या में लोगों की मौत पर महिला ने कहा कि उनकी मौत आ चुकी थी इसलिए वो सभी मर गए। हमारी जिंदगी थी इसलिए हमे बच गए। महिला सेवादार का दावा है कि बाबा पूरे संसार के मालिक हैं और सभी इनमें समाए हैं।
बाबा की आकाशवाणी ने किया जिंदा
एक महिला ने तो हैरान कर देने वाला खुलासा किया। महिला ने बताया कि उसकी दो बार मौत हुई थी लेकिन बाबा की आकाशवाणी हुई और बाबा ने उसे जिंदा कर दिया। एक महिला सेवादार ने बतया कि जो लोग सत्संग में वीडियो और फोटो खींचते हुए दिखते थे उसके मोबाइल बंद करवा दिया जाता था। कुल मिलाकर बाबा के सेवादारों के बीच तमाम तरह की बातें भगदड़ कांड के बाद से ही चल रही हैं। बाबा का कोई सेवादार उनको भगवान मानता है तो कोई बाबा को दिव्य दृष्टि वाला बताता है वही कोई बाबा को ढोंगी तो कोई पाखंडी बताता है। 120 से अधिक लोगों की जान जाने के बाद से ही बाबा फरार है। इसके बावजूद बाबा के अनुयायी अब भी आश्रम पर पहुंच रहे हैं। अंदर ना जा पाने पर वो आश्रम के गेट पर ही माथा टेक लौट जा रहे हैं।
आपको बता दें कि अभी तक पुलिस ने 06 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि मुख्य सेवादार अभी भी फरार है। हाथरस पुलिस ने इस केस के लिए स्पेशल टीमों का गठन किया है। फिलहाल, टीमें मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर की तलाश कर रही हैं। मुख्य आयोजक पर एक लाख का ईनाम रखा गया है।