script2014 बैच के आईपीएस अफसर गौरव भंसवाल होंगे हाथरस के नए कप्तान, जानिए उनके बारे में… | 2014 batch IPS officer Gaurav Banswal will be new SP Hathras profile | Patrika News
हाथरस

2014 बैच के आईपीएस अफसर गौरव भंसवाल होंगे हाथरस के नए कप्तान, जानिए उनके बारे में…

बतौर एसपी पहली बार चार्ज संभालेंगे गौरव भंसवाल।

हाथरसJan 10, 2020 / 10:34 am

suchita mishra

Gaurav Banswal

Gaurav Banswal

हाथरस। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार को पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल करते हुए नौ जिलों के एसपी और एसएसपी समेत 14 अफसरों के तबादले कर दिए। ऐसे में हाथरस जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा को स्थानांतरित कर बांदा का पुलिस कप्तान बनाया गया है। जबकि कुशीनगर में अपर पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात गौरव भंसवाल अब हाथरस के नए पुलिस अधीक्षक होंगे।
बतौर एसपी पहली बार संभालेंगे चार्ज
गौरव भंसवाल वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अफसर हैं और दिल्ली के रहने वाले हैं। उन्होंने बीटेक की पढ़ाई के बाद आईपीएस की परीक्षा पास की। प्रयागराज में ट्रेनिंग के बाद इन्हें कानपुर में एएसपी पद पर तैनाती मिली। अप्रैल 2018 से अब तक गौरव भंसवाल ने कुशीनगर में एडीशनल एसपी के पद पर रहे। बतौर एसपी पहली बार उनकी तैनाती हाथरस जिले में होगी। जानकारी के अनुसार वे शनिवार को बतौर एसपी चार्ज ले सकते हैं। कहा जाता है कि जिन भी आईपीएस अधिकारियों की हाथरस में पहली बार बतौर एसपी तैनाती हुई, उनके लिए ये जिला काफी लकी रहा। यहां नए कप्तानों के लिए दांवपेंच सीखने को काफी कुछ है। अब तक जिन कप्तानों के लिए हाथरस बतौर एसपी पहला जिला रहा है, उन सभी को अच्छी जगहों पर पोस्टिंग मिली है।

Hindi News / Hathras / 2014 बैच के आईपीएस अफसर गौरव भंसवाल होंगे हाथरस के नए कप्तान, जानिए उनके बारे में…

ट्रेंडिंग वीडियो