scriptहाथरस में 145 बंदरों की मौत, एफसीआई गोदाम में दफनाया | 145 monkeys died in Hathras, buried in FCI warehouse | Patrika News
हाथरस

हाथरस में 145 बंदरों की मौत, एफसीआई गोदाम में दफनाया

Monkeys Death In Hathras: यूपी के हाथरस में एफसीआई के गोदाम में जहरीला पदार्थ खाने से काफी बंदरों की मौत हो गई। एफसीआई गोदाम के कर्मियों ने बिना प्रशासन को सूचित किए इन बंदरों के शव गोदाम परिसर में ही दफना दिए।

हाथरसNov 20, 2024 / 04:56 pm

Aman Pandey

Monkeys Death In Hathras: हाथरस में कलवारी रोड पर एफसीआई का गोदाम है। वहां खाद्यान्न के साथ-साथ सल्फास की गोलियां भी रखी जाती हैं। पिछले सप्ताह गोदाम में काफी तादाद में बंदर जहरीला पदार्थ खाकर मर गए‌। कर्मचारियों ने इस बात को छिपाए रखा और बंदरों के शव गोदाम परिसर में दफन करा दिए। इसकी जानकारी हिंदूवादियों को हुई तो वह मंगलवार को गोदाम पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। कुछ पदाधिकारियों को तो प्रबंधक ने समझा-बुझाकर शांत कर दिया। बताया कि सात या आठ बंदरों की मौत हुई है और उनका विधिवत रूप से अंतिम संस्कार कराया गया है।

मैनेजर ने कहा 7 से 8 बंदरों की हुई मौत

वहीं, कुछ गौसेवकों का आरोप था कि बंदरों की संख्या काफी ज्यादा है और कर्मचारी झूठ बोल रहे हैं। इस पर वहां हिंदूवादियों में ही आपस में ही झड़प हो गई। मैनेजर नीरज शर्मा का कहना है कि सात या आठ बंदरों की मौत हुई है। उनकी आत्मा शांति के लिए वह सुंदरकांड का पाठ भी कराएंगे।
यह भी पढ़ें

सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव अपडेट: भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला पुलिस पर आरोप

प्रशासनिक अधिकारियों ने की पूछताछ

मामले की जैसे ही प्रशासन को जानकारी मिली तो एडीएम सदर (जे) एसडीएम सदर, सीओ सिटी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सूत्रों के मुताबिक, जब अधिकारियों ने कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला कि यहां 145 बंदरों की मौत हुई थी और बिना प्रशासन को सूचित किए इन बंदरों को गोदाम परिसर में ही दफन कर दिया गया। प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गए। अधिकारियों का कहना था कि मामले की जांच कराई जा रही है और यदि जरूरत होगी तो खुदाई भी कराई जाएगी, जहां बंदरों के शव दफन किए गए हैं।

Hindi News / Hathras / हाथरस में 145 बंदरों की मौत, एफसीआई गोदाम में दफनाया

ट्रेंडिंग वीडियो