सोमवार को नाबालिग छात्रा का मिला था शव
सोमवार को गांव की 15 साल की लड़की का शव झाड़ियों में शव मिला। वह प्राइवेट स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा थी। परिजनों के मुताबिक, बेटी सोमवार शाम खेत की ओर गई थी, लेकिन लौटकर नहीं आई।परिवार ने बताया कि पहले ध्यान नहीं दिया, लगा शायद अपनी सहेलियों के साथ कहीं घूमने निकल गई होगी, लेकिन काफी देर बाद भी जब वह नहीं आई तो हमें चिंता होने लगी। गांव वालों के साथ उसे तलाश करना शुरू कर दिया।इसी बीच घर से कुछ दूर झाड़ियों में पड़ी मिली। पास ही उसके कपड़े और चप्पलें भी पड़ी थीं।
शव खून से लथपथ था, आंखे फूटीं हुई थीं
घटनास्थल पर लड़की खून से लथपथ थी। उसकी दोनों आंखें फूटीं हुई थी। होंठ पर भी गहरे जख्म थे। परिजन उसे वहां से उठाकर घर लेकर आ गए। गांव के एक डॉक्टर ने देखा तो वह मर चुकी थी। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। एसपी नीरज कुमार जादौन मौके पर पहुंचे। परिजनों से मामले की जानकारी ली।
एसपी हरदोई
SP हरदोई नीरज कुमार जादौन ने बताया कि सोमवार रात करीब 8: 20 पर पुलिस को घटना की सूचना मिली। घर के पास में ही बॉडी मिली है। फील्ड यूनिट को बुलाया गया। जांच की गई। 3 टीम इस घटना के खुलासे के लिए लगाई गई थीं। मामले में गांव के ही रहने वाले विपिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल कर लिया।
गैंगरेंप न खुले इसलिए आरोपियों ने आंखे फोड कर डाली हत्या
विपिन ने पुलिस को बताया- चारा काटते समय किशोरी को दबोच लिया था। बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया। किशोरी हमें पहचानती थी। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही। इसी पर मैंने और दोस्त ने लड़की के हाथ पैर पकड़ कर उसकी आंखों को फोड़ा। इसके बाद उसका गला और मुंह दबाकर हत्या कर दी।
एनकाउंटर में एक आरोपी को मारी गोली
गैंगरेप का मुख्य आरोपी सोनू फरार था। CO बिलग्राम सुनील शर्मा ने बताया- देर रात पता चला कि सोनू सेमरा गांव के पास है। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो वह भागने लग गया। पुलिस की एक गोली सोनू के दाहिने पैर में लगी। एनकाउंटर में कांस्टेबल हरिश्याम भी घायल हो गए।मुठभेड़ में घायल सोनू पर साल 2020 में थाना सांडी में बच्चियों के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज है। साल 2021 में उस पर एक युवती के अपहरण कर रेप का मुकदमा दर्ज हुआ था।