scriptहरदोई में ट्रकों में भयानक भिड़ंत, घायलों की मदद के बजाय अंडे लूटने लगे लोग | Horrible collision between trucks in Hardoi, instead of helping the injured people started looting eggs | Patrika News
हरदोई

हरदोई में ट्रकों में भयानक भिड़ंत, घायलों की मदद के बजाय अंडे लूटने लगे लोग

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पिहानी कोतवाली क्षेत्र के पासगवां पुल पर एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। इस घटना में अंडों से भरा ट्रक और डीसीएम वाहन आमने-सामने टकरा गए। घटनास्थल पर जो हुआ वो चर्चा का विषय बन गया।

हरदोईDec 03, 2024 / 06:30 pm

Prateek Pandey

Hardoi News
ट्रक ओवरटेक करने के दौरान डीसीएम के पिछले हिस्से से टकरा गया। इससे ट्रक में लदे अंडे सड़क पर फैल गए। हादसे में ट्रक का चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने मौका देख सड़क पर बिखरे अंडे की लूट शुरू कर दी।

मदद की बजाय लूटने लगे अंडे

हरदोई जिले के पिहानी कोतवाली क्षेत्र के पासगवां पुल स्थित हाईवे पर ट्रक और डीसीएम आपस में भिड़ गए। दुर्घटना के बाद का दृश्य संवेदनहीनता को दिखाता है। घटनास्थल पर मौजूद लोग घायलों की मदद करने के बजाय ट्रक से गिरे अंडों को लूटने में व्यस्त हो गए। इस पूरे घटनाक्रम की खूब हो रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें

एसपी आफिस के सामने सामूहिक आत्मदाह करने पहुंचे नौ लोग, हाथ से पुलिस कर्मी ने डीजल छीन बचाई जान

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और अंडे लूटने वालों की पहचान करने में जुट गई है। हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Hardoi / हरदोई में ट्रकों में भयानक भिड़ंत, घायलों की मदद के बजाय अंडे लूटने लगे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो