scriptबाल सुधार गृह में बंदियों के दो गुटों में फिर बवाल, खूनी संघर्ष में 15 घायल, ADM बोले- होगी मजिस्ट्रेटी जांच | fight in two groups of juvenile prisoners in hardoi bal sudhar grah | Patrika News
हरदोई

बाल सुधार गृह में बंदियों के दो गुटों में फिर बवाल, खूनी संघर्ष में 15 घायल, ADM बोले- होगी मजिस्ट्रेटी जांच

पूरे बवाल के पीछे बड़े बाल बंदियों द्वारा कम उम्र के बन्दियों के साथ यौन शोषण की बात सामने आ रही है, देखें वीडियो

हरदोईMay 27, 2018 / 03:38 pm

Hariom Dwivedi

fight in two groups of juvenile prisoners

बाल सुधार गृह में बंदियों के दो गुटों में फिर बवाल, खूनी संघर्ष में 15 घायल, ADM बोले- होगी मजिस्ट्रेटी जांच

हरदोई. शनिवार को बाल सुधार गृह में बंदियों के दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 15 बाल बंदी घायल हुए थे। मामले की जांच अभी शुरू भी नहीं हो पाई थी कि रविवार को अस्पताल से लौटते ही एक बार फिर दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई। जेल में हंगामे की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में एसपी विपिन कुमार मिश्र पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद स्थिति को संभाला। हालात तनावपूर्ण हैं, लेकिन स्थिति नियंत्रण में है। बाल सुधार गृह में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। लखनऊ से भी अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात कर रहे हैं।
पूरे बवाल के पीछे बड़े बाल बंदियों द्वारा कम उम्र के बन्दियों के साथ यौन शोषण की बात सामने आ रही है। सामने आया है कि हरदोई के बाल बंदी गृह में छोटे और बड़े दोनों बाल बंदी रखे जाते हैं, जहां बड़े बच्चों द्वारा छोटे बच्चों का यौन उत्पीड़न की कोशिश की जाती है, जिसके चलते ये खूनी संघर्ष हुआ है। मामले में नशेबाजी के साथ बाल सुधार गृह में तैनात कर्मचारियों की लापरवाही और धन उगाही के साथ जिम्मेदारों की बेखबरी भी प्रथम द्रष्टया लग रही है।
एडीएम बोले- मामले की मजिस्ट्रेटी जांच होगी
एडीएम विमल कुमार अग्रवाल ने पूरे मामले में मजिस्ट्रेटी जांच की बात कही है और बाल सुधार गृह के अधीक्षक की लापरवाही को प्रथम दृष्टया जिम्मेदार माना है।
शनिवार को हुआ था खूनी संघर्ष
शनिवार देर रात हरदोई के बाल सुधार गृह में बंदियों के दो गुटों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया, जिसमें दर्जन भर से अधिक बंदी घायल हुए थे। सूचना पर एसपी विपिन कुमार मिश्र पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बिगड़ते हालातों पर काबू पाया। पुलिस ने सभी घायल बाल कैदियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
पहले भी हो चुका है बवाल
कुछ समय पहले ही हरदोई के बाल सुधार गृह में बड़ा बवाल हुआ था। तब बाल बन्दियों ने बन्दी रक्षकों की राइफलें छीन कर घण्टों फायरिंग करते हुए उपद्रव किया था। उस वक्त भी बाल सुधार गृह प्रशासन पर गंभीर आरोप लगे थे, जिस पर जिला प्रशासन ने कड़ी कार्यवाही भी की थी। इसके बाद भी जिम्मेदार इस ओर नियमित निरीक्षण और संवेदनशीलता और व्यवस्था के प्रति सजग नहीं है, जिसके कारण एक बार फिर यह बड़ी घटना हो गई।
देखें वीडियो…

Hindi News / Hardoi / बाल सुधार गृह में बंदियों के दो गुटों में फिर बवाल, खूनी संघर्ष में 15 घायल, ADM बोले- होगी मजिस्ट्रेटी जांच

ट्रेंडिंग वीडियो