जानकारी के मुताबिक नगर पालिका शहर के 16 वार्डों की महिलाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म जमा करने के लिए शिविरों का संचालन कर रही है, जिसमें नपा परिसर में स्थित उद्यान में 7 और अन्य जगहों पर 9 मिलाकर 16 शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिले के तीनों ब्लॉकों में रविवार शाम 2849 हितग्राहियों के फार्म जमा हुए। सोमवार को भी यह सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया है।
गत दिवस शनिवार को उक्त शिविरों में सुबह से लेकर दोपहर तक योजना के पोर्टल का सर्वर डाउन होने से फार्म जमा नहीं हुए थे। इसके चलते कर्मचारियों ने हितग्राहियों के आवेदन ऑफलाइन जमा कर लिए थे, ताकि उन्हें अगले दिन बुलाकर उनके ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सके। 16 केंद्रों पर करीब 800 फार्म लिए गए थे। जिन्हें कर्मचारियों ने फोन करके बुलाया। इसके अलावा फॉर्म जमा होने की जानकारी मिलने पर अन्य महिलाएं भी पहुंचीं। शिविर के कर्मचारियों ने महज पांच से दस मिनट में प्रत्येक हितग्राही का ऑनलाइन फॉर्म जमा किया। शहर में शाम 5 बजे तक 347 महिलाओं एवं शनिवार के दो फार्म सहित 349 फार्म जमा हो हुए हैं। जबकि जिले के तीनों ब्लाकों में लगभग 2500 फार्म जमा हो चुके हैं।
महिला हितग्राही बोलीं
अब योजना का लाभ मिलने का इंतजार
सभी लोग रोजा रखकर इबादत कर रहे हैं। समय निकालकर योजना का आवेदन जमा करने के लिए थे, लेकिन आज सर्वर की समस्या नहीं रही और फार्म जमा हो गया।
-रेशमा बी, हरदा
कागजात कम्पलीट करवाए थे। मगर पहले दिन पोर्टल का सर्वर डाउन होने से फॉर्म जमा नहीं हो पाए थे। आवेदन ऑनलाइन जमा हो जाने से राहत मिली है।
-प्रेमलता मालवीय, हरदा
शनिवार को सुबह से लेकर दोपहर तक बैठे रहे, लेकिन फॉर्म जमा नहीं हुए थे। रविवार को पांच मिनट में ही फॉर्म जमा हो गया। अब योजना का लाभ मिलने का इंतजार है।
-नीलम नामदेव, हरदा
लाड़ली बहना योजना अंतर्गत हितग्राहियों के ऑनलाइन फॉर्म जमा करने शहर में 16 केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। रविवार शाम तक 347 और शनिवार के 2 फार्म मिलाकर अब तक 349 महिलाओं के फार्म जमा हो चुके हैं।
-ज्ञानेंद्र कुमार यादव, सीएमओ, नगरपालिका, हरदा