scriptबेकाबू दौड़ती कार ने दंपत्ति को कुचला, गुस्साई भीड़ ने चालक को पीटा, वीडियो वायरल | high speed car crush couple angry mob thrash driver video viral | Patrika News
हरदा

बेकाबू दौड़ती कार ने दंपत्ति को कुचला, गुस्साई भीड़ ने चालक को पीटा, वीडियो वायरल

मान कार्यक्रम से लौट रही दंपत्ति को कार ने मारी टक्कर, पत्नी की मौत, पति की हालत गंभीर।ग्रामीणों ने कार में सवार युवक की डंडे से पिटाई कर दी।

हरदाMay 24, 2023 / 08:06 pm

Faiz

News

बेकाबू दौड़ती कार ने दंपत्ति को कुचला, गुस्साई भीड़ ने चालक को पीटा, वीडियो वायरल

ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियानों के बावजूद मध्य प्रदेश में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। आलम ये है कि, यहां रोजाना सैकड़ों लोग सड़क हादसों का शिकार होकर घायल हो रहे हैं तो वहीं, इनमें से दर्जनों अपनी जान गवा रहे हैं। ताजा मामला बुधवार को हरदा जिले के अंतर्गत आने वाले सिराली थाना इाके में हुआ है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपत्ति को अपनी चपेट में ले लिया। इस दुर्गटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल है। वहीं, घटना के बाद नाराज भीड़ ने कार चालकों को लाठी डंडों से जमकर पीट दिया।


आपको बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाले गांव सुखरास और खामापड़वा के बीच तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल है। हालांकि, राहगीरों की मद्द से घायल को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने कार में सवार लोगों की डंडे से पिटाई कर दी।

 

यह भी पढ़ें- CM के कार्यक्रम में जा रही ‘लाड़ली बहनों’ से भरी बस पलटी, 3 की मौत, 21 महिलाएं घायल


पूजन कार्यक्रम से लौट रहे थे दंपत्ति

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8l7k1k

जानकारी के अनुसार, रहटगांव के रहने वाले 42 वर्षीय सुनील रंगीले अपनी पत्नी क्षमाबाई को लेकर खामापड़वा गांव में पूजन, मान कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शाम को कार्यक्रम से लौटते समय कार क्र – MP09 WD 1032 ने खामापड़वा गांव के पास बाइक पर जा रहे दंपत्ति को टक्कर मार दी। हादसे के दौरान कार सड़क किनारे स्थित खेत में पलट गई, जबकि बाइक सवार पति – पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी लगते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। जबकि पति का गंभीर हालत में इलाज शुरु किया।


8 दिन पहले हुई है दंपत्ति की बेटी की शादी

घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन सुनील को जिला अस्पताल से रेफर कराकर निजी अस्पताल ले गए। वहीं, महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया गया है। परिजन के अनुसार, दंपत्ति के दो बेटे और दो बेटियां हैं। गत 8 दिन पहले ही एक बेटी की शादी हुई है। मृतक महिला का मसनगांव का मायका है। घटना की जानकारी लगते ही मसनगांव और रहटगांव में रहने वाले परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है।


कार में सवार युवकों की लोगों ने की पिटाई

कार की टक्कर से महिला की मौत की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में राहगीर और ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठे हो गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने डंडे से कार में सवार युवक की पिटाई कर दी। युवक ने खेतों में दौड़ लगाकर अपनी जान बचाई। फिलहाल, मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है।

//?feature=oembed

Hindi News / Harda / बेकाबू दौड़ती कार ने दंपत्ति को कुचला, गुस्साई भीड़ ने चालक को पीटा, वीडियो वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो