scriptबस में युवती से छेड़छाड़, ड्राइवर ने खून से भरी युवती की मांग | The bus driver demanded blood from the girl and beat her up when she protested | Patrika News
हापुड़

बस में युवती से छेड़छाड़, ड्राइवर ने खून से भरी युवती की मांग

यूपी के हापुड़ में एक बस ड्राइवर ने युवती की खून से मांग भर दी। युवती हापुड़ की रहने वाली है।

हापुड़Aug 04, 2024 / 01:02 pm

Aman Pandey

Hapur, Hapur Girl assaulted, Hapur Girl assaulted by Bus Driver
यूपी के हापुड़ जिले में एक युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। एक बस चालक ने बस में सफर कर रही युवती की मांग अपने खून से भर दी। जब युवती ने इसका विरोध किया तो चालक ने उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद युवती ने अपने परिजनों को बुला लिया, जिन्होंने बस में तोड़फोड़ की और चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे रोड पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और ड्राइवर व अन्य लोगों को चौकी पर लेकर आए। युवती ने बताया कि वह रोजाना नौकरी के लिए बस से नोएडा आती-जाती है। पिछले एक साल से ड्राइवर उसे परेशान कर रहा था। रविवार को, जब बस हापुड़ पहुंची, तो सभी यात्री उतर गए। जब युवती बस से उतरने लगी, तो ड्राइवर ने उसे गेट पर पकड़ लिया और अपना हाथ काटकर जबरन उसकी मांग में खून भर दिया।

ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में लिया

युवती और उसके परिजनों की तहरीर पर आरोपी बस ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। साथ ही ड्राइवर को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। मामले में उससे पूछताछ की जा रही है। आगे की जांच के बाद आरोपी ड्राइवर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Hapur / बस में युवती से छेड़छाड़, ड्राइवर ने खून से भरी युवती की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो